March 15, 2025
छत्तीसगढ़

सिमगा में दिन दहाड़े उठाईगिरी : किसान के धान का दो लाख रुपया हुआ पार

WhatsApp Group Join Now

सिमगा। सिमगा जिले से एक उठाई गिरी का मामला सामने आया है। किसान के मोटरसाइकिल की डिक्की में रखे 2 लाख रुपय को अज्ञात चोरो ने उडा दिया है। किसान धान का पैसा लेकर घर जा रहा था।

तभी कुछ अज्ञात चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया। दरअसल, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक सिमगा से किसान धान के पैसे निकाल कर घर ले जा रहा था। उसने बैंक से करीब 2 लाख रुपयें निकले और अपनी मोटरसाइकिल की डिक्की में रख लिया।

कुछ आगे जाते ही किसान ने चाय पीने के लिए गाड़ी रोकी और पैसे डिक्की में ही छोड़कर चला गया। तभी कुछ अज्ञात चोरों ने उसकी डिक्की में रखे पैसे उड़ा ले गये। किसान वहा खड़ा चिल्लता रहा गया। पीड़ित किसान ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है।

आस-पास के दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में ये पूरा मामला कैद हो गया है। जिसे पुलिस को चोरो को पकड़ने में असानी होगी। किसान का नाम खम्मन लाल साहू, चौरेंगा निवासी है।

Source link

Related posts

भूमि-मकान की रजिस्ट्री में ऑनलाइन भुगतान की सुविधा शुरू

ahamawaznews

CM जनदर्शन 27 जून से होगा शुरू : प्रदेशभर से पहुंचेंगे लोग

ahamawaznews

AAP अब राष्ट्रीय पार्टी, एनसीपी और टीएमसी से छिना राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा

ahamawaznews

Leave a Comment