July 14, 2025
छत्तीसगढ़

सिमगा में दिन दहाड़े उठाईगिरी : किसान के धान का दो लाख रुपया हुआ पार

WhatsApp Group Join Now

सिमगा। सिमगा जिले से एक उठाई गिरी का मामला सामने आया है। किसान के मोटरसाइकिल की डिक्की में रखे 2 लाख रुपय को अज्ञात चोरो ने उडा दिया है। किसान धान का पैसा लेकर घर जा रहा था।

तभी कुछ अज्ञात चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया। दरअसल, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक सिमगा से किसान धान के पैसे निकाल कर घर ले जा रहा था। उसने बैंक से करीब 2 लाख रुपयें निकले और अपनी मोटरसाइकिल की डिक्की में रख लिया।

कुछ आगे जाते ही किसान ने चाय पीने के लिए गाड़ी रोकी और पैसे डिक्की में ही छोड़कर चला गया। तभी कुछ अज्ञात चोरों ने उसकी डिक्की में रखे पैसे उड़ा ले गये। किसान वहा खड़ा चिल्लता रहा गया। पीड़ित किसान ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है।

आस-पास के दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में ये पूरा मामला कैद हो गया है। जिसे पुलिस को चोरो को पकड़ने में असानी होगी। किसान का नाम खम्मन लाल साहू, चौरेंगा निवासी है।

Source link

Related posts

पूर्व सीएम रमन सिंह ने की दूसरे चरण के मतदान की तारीख बदलने की मांग

ahamawaznews

रेत खनन मामलों में लापरवाही पर खनिज अधिकारी निलंबित

ahamawaznews

अपने छत्तीसगढ़िया कल्चर को बढ़ावा दें क्रिएटर्स : CM भूपेश बघेल

ahamawaznews

Leave a Comment