रायपुर। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज छत्तीसगढ़ के एक दिवसीय प्रवास पर हैं। प्रदेश में कांग्रेस शासित भूपेश बघेल सरकार के कार्यकाल के शुरु होने के बाद से यह राहुल का चौथा दौरा है, जिसे लेकर पूरे प्रदेश के कांग्रेस नेताओं (Congress Leader’s) और कार्यकर्ताओं में जोरदार उत्साह का माहौल नजर आ रहा है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अगुवानी में आज राहुल गांधी ने साइंस कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत कर रहें हैं। इस दौरान प्रदेश की विभिन्न योजनाओं, सरकार के प्रयासों को लेकर लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ग्रामीण अंचल के लोगों की मेहनत, समझ और उसके लाभ को समझा।
वहीं राहुल गांधी ने सरकार की भावी योजनाओं को भी प्रदर्शनी के माध्यम से समझा। लंबे अरसे के बाद छत्तीसगढ़ प्रवास पर आए राहुल गांधी आज प्रदेश में भूमिहीन कृषि मजदूरों के लिए शुरु की जा रही न्याय योजना का शुभारंभ करेंगे। इस योजना को लेकर ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने ट्विटर हैंडलर पर पहली पोस्टिंग के साथ ही #RahulWithNYAY को टैग कर दिया था, जिसके बाद से यह देशभर में दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है।