WhatsApp Group
Join Now
देश के पांच राज्यों में फरवरी-मार्च में होने वाले विधानसभा चुनाव को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने नफरत को हराने का मौका कहा है। भाजपा को नफरत फैलाने वाली पार्टी कह चुके राहुल गांधी ने सोमवार को एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में राहुल ने लिखा है कि विधानसभा चुनाव नफरत को हराने का सही मौका है।
राहुल गांधी ने इस ट्वीट में किसी दल का नाम लिया है लेकिन साफ है कि वो भारतीय जनता पार्टी को हराने की अपील लोगों से कर रहे हैं। राहुल कई मौकों पर ये कह चुके हैं कि बीजेपी नफरत की राजनीति करती है। ऐसे में साफ है कि उनके निशाने पर भाजपा है।