February 16, 2025
रायपुर

राधेश्याम हुई फ्लॉप,तो प्रभास के अक्ल आई ठिकाने, अपकमिंग फिल्म सलार में कर रहे ये बड़े बदलाव

WhatsApp Group Join Now

प्रभास इन दिनों अपनी फिल्म राधे श्याम को लेकर चर्चा मे हैं। इस फिल्म में उनके साथ पूजा हेगड़े भी हैं। लेकिन इस फिल्म के अलावा भी प्रभास के पास लाइनअप में कई फिल्मे हैं जो वो धीरे धीरे निपटा रहे हैं। इनमें से एक सालार भी है। इस फिल्म को लेकर भी कई बड़े अपडेट्स सामने आ रहे हैं। हालांकि प्रभास इस फिल्म को टाइम नहीं दे पा रहे हैं, क्योंकि वो फिलहाल राधे श्याम की शूटिंग में बिजी हैं। हालांकि राधे श्याम ने बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखाया है। इसलिए अब दर्शकों को सालार से काफी उम्मीदे हैं।

Prabhas And Shruthi Hasan's 'Salaar' Shoot Commences | Clapnumber

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक सालार के प्रोड्यूसर विजय किरगंदुर ने फिल्म की अपडेट्स देते हुए कहा, ”हम लगभग 30 प्रतिशत फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। इसके बाद प्रभास राधे श्याम के प्रचार में व्यस्त हो गए और प्रशांत केजीएफ 2 के पोस्ट-प्रोडक्शन लग गए। हम मई के महीने से शूटिंग फिर से शुरू करते हैं। ” बता दें सालार को प्रशांत नील डायरेक्ट कर रहे हैं।

Source link

Related posts

बैग लेस डे पर बच्चों ने सीखा राखी निर्माण की कला

ahamawaznews

मंत्रालय और विभागाध्यक्ष कार्यालयों के अधिकारियों-कर्मचारियों के वर्क फ्रॉम होम के लिए दिशा-निर्देश जारी

ahamawaznews

दो घंटे में पहुंच जाएंगे रायपुर से अहमदाबाद, इस तारीख से शुरू होगी सीधी फ्लाइट

ahamawaznews

Leave a Comment