January 22, 2025
रायपुर

रायपुर में आज नीलाम होगी इन दो चिटफंड कंपनियों की प्रॉपर्टी, बोली लगाएंगे ये दिग्गज, इन्हें मिलेगी रकम?

WhatsApp Group Join Now

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पहली बार 2 फ्राॅड चिटफंड कंपनियों की डेढ़ करोड़ की प्रापर्टी की नीलामी होगी। इन फ्रॉड कंपनियों की संपत्ति बेचकर जो भी रकम आएगी, उसे इन कंपनियों में रकम गंवाने वाले पीड़ितों को वापस की जाएगी। गुरुवार को बीएन गोल्ड की अमलीडीह स्थित प्रापर्टी और दिव्यानी की पुराना धमतरी रोड पर स्थित बंद पड़े ऑफिस की नीलामी होगी। तहसील ऑफिस में दोपहर 12 बजे से ही बोली लगने लगेगी।

इन कंपनियों ने करीब 20 करोड़ से ज्यादा की ठगी की है, लेकिन लंबी छानबीन के बाद उनकी केवल डेढ़ करोड़ की ही प्रापर्टी का पता चला है। उसी को नीलाम करने की प्रक्रिया की जा रही है। राज्य के एक-दो शहरों में प्रापर्टी नीलाम कर पीड़ितों को मुआवजा दिया जा चुका है। रायपुर में पहली बार कार्रवाई नीलामी तक पहुंची है।

प्रशासनिक अफसरों के अनुसार अमलीडीह में बीएन गोल्ड की 3 अलग-अलग प्रापर्टी है। इसी की खरीदी का जबरदस्त क्रेज है। इन तीनों प्रापर्टी के लिए 23 लोग बोली में शामिल हो रहे हैं। इन सभी ने अलग-अलग 9-9 लाख बतौर एडवांस जमा करवाया है। चिटफंड कंपनियों की जमीन खरीदने के लिए 3 जनवरी तक आवेदन मंगाए थे। जमीन खरीदने के लिए शहर के कुछ बड़े बिल्डरों के साथ दूसरे जिले के कारोबारियों ने भी दिलचस्पी दिखाई है।

नियमों के अनुसार जमीन की कीमत का 10 फीसदी बतौर एडवांस डीडी बनाकर तहसील कार्यालय में जमा करना है। जिन लोगों ने एडवांस रकम जमा की है वे ही इस बोली में शामिल हो सकते हैं। इन जमीनों की बिक्री के बाद जो रकम वापस मिलेगी उसे इन कंपनियों में रकम गंवाने वाले पीड़ितों को वापस की जाएगी। इसके लिए पीड़ितों की पहचान की जा चुकी है। कंपनी में पैसा गंवाने वाले जिन पीड़ितों ने तहसील में रकम वापसी के लिए आवेदन दिया था, उन्हीं को रकम दी जाएगी। पर एक-एक पीड़ित को कितनी-कितनी रकम दी जाएगी, ये तय नहीं है।

ये लगाएंगे बोली, एडवांस रकम जमा की
अमलीडीह की खास लोकेशन में स्थित जमीन के लिए सबसे ज्यादा 15 लोगों ने बोली लगाई है। इनमें सन एंड सन कंपनी, ज्योति कश्यप तेलीबांधा, दीपक राजपूत श्यामनगर, यश जैन, अविनाश कुमार शुक्ला, शैलेंद्र अग्रवाल जांजगीर-चांपा, राजकुमार दम्मानी रामसागरपारा, मनोज दम्मानी रामसागरपार, चेतन साहू गुढ़ियारी, संजय कोठारी विवेकानंद नगर, हरमीत सिंग खनूजा शंकरनगर, धमेंद्र कुकरेजा श्याम नगर, रामअवतार अग्रवाल लाखेनगर, शंकर सिंग कोठारी सनसिटी राजनांदगांव और भागवत प्रसाद तिवारी मोवा ब्रिज के पास शामिल हैं।

इसी तरह एक जमीन के लिए नलीन शर्मा वल्लभनगर, ज्योति कश्यप तेलीबांधा, दीपक राजपूत श्याम नगर और विनोद कुमार अग्रवाल जांजगीर-चांपा बोली लगाने पहुंचेंगे। अमलीडीह की ही तीसरी जमीन के लिए नलीन शर्मा वल्लभनगर, ज्योति कश्यप तेलीबांधा, दीपक राजपूत श्यामनगर और विनोद कुमार अग्रवाल सक्ती जांजगीर-चांपा ने एडवांस रकम जमा की है।

Source link

Related posts

केंद्री में कोचिंग डिपो बनाने की तैयारी : रायपुर मंडल की ट्रेनों का होगा मेंटेनेंस

ahamawaznews

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 27 अगस्त को आयेंगे रायपुर

ahamawaznews

राजधानी में लाखों रूपए का नकली नोट पकड़ाया, दो आरोपी गिरफ्तार

ahamawaznews

Leave a Comment