SBT व्यापारी संघ भाटागांव बस स्टैंड के अध्यक्ष सोहेल सेठी के नेतृत्व में संघ के प्रतिनिधिमंडल ने आज माननीय महापौर श्रीमती मीनल चौबे जी से शिष्टाचार भेंट की। इस महत्वपूर्ण बैठक का मुख्य उद्देश्य बस स्टैंड परिसर में संचालित दुकानों की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करना, व्यापारिक अवसरों को बढ़ावा देना एवं स्थानीय दुकानदारों के स्वरोजगार को स्थायित्व प्रदान करना रहा।
प्रतिनिधिमंडल ने महापौर को क्षेत्र की वास्तविक समस्याओं से अवगत कराते हुए बताया कि व्यवस्थित ढांचे एवं बुनियादी सुविधाओं के अभाव में दुकानदारों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। संघ ने व्यापारियों के हित में जल्द से जल्द प्रभावी कदम उठाने की अपील की।
महापौर मीनल चौबे ने प्रतिनिधिमंडल द्वारा उठाए गए सभी बिंदुओं को गंभीरता से सुना और विश्वास दिलाया कि दुकानदारों की समस्याओं का शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नगर प्रशासन सदैव छोटे व्यापारियों और स्थानीय व्यवसायों के साथ खड़ा है तथा उनकी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निवारण किया जाएगा।
ISBT व्यापारी संघ ने इस मुलाकात को व्यापारियों के हित में एक महत्वपूर्ण और सकारात्मक पहल बताया तथा उम्मीद जताई कि नगर प्रशासन के सहयोग से आने वाले समय में क्षेत्र की दुकानों की दशा में व्यापक सुधार देखने को मिलेगा।
अध्यक्ष सोहेल सेठी ने कहा कि — “स्थानीय व्यापार की मजबूती, शहर की आर्थिक समृद्धि का मजबूत आधार है। व्यापारी संघ इसके लिए हर संभव प्रयास करता रहेगा और प्रशासन से निरंतर समन्वय बनाए रखेगा।”
— ISBT व्यापारी संघ,
भाटागांव बस स्टैंड रायपुर छत्तीसगढ़