November 3, 2024
मनोरंजन

प्रभास ने अपनी आगामी फिल्म राधे श्याम का टीजर किया लॉन्च, पूजा हेगड़े को घुटनों पर बैठकर प्रपोज करते हुए नजर

WhatsApp Group Join Now

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के ‘बाहुबली’ में अपने एक्शन से दुनिया को दीवाना बनाने वाले प्रभास जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म ‘राधे श्याम’ लेकर आ रहे हैं। बीते दिनों प्रभास ने फैंस से वादा किया था कि वह वैलेंटाइन डे पर अपने फैंस को कुछ खास गिफ्ट देने वाले हैं। उन्होंने अपने इस वादे को पूरा किया और सोमवार को ‘राधे श्याम’ का नया टीजर लॉन्च किया है। सुपरस्टार ने वैलेंटाइन डे पर अपनी अपकमिंग फिल्‍म ‘राधे श्याम’का एक नया रोमांटिक टीजर लॉन्‍च किया है।

प्रभास ने अपनी आगामी फिल्म राधे श्याम का टीजर किया लॉन्च, पूजा हेगड़े को घुटनों पर बैठकर प्रपोज करते हुए नजर

प्रभास ने अपनी आगामी फिल्म राधे श्याम का टीजर किया लॉन्च, पूजा हेगड़े को घुटनों पर बैठकर प्रपोज करते हुए नजर

टीजर में प्रभास अपने चुलबुले अवतार में हैं। फिल्‍ममेकर्स ने प्रभास और पूजा के इस रोमांटिक टीजर को लेकर पहले ही एक पोस्‍ट जारी किया था। इस टीजर को तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मल्यालम में रिलीज किया गया है।

इसमें प्रभास का किरदार यानी विक्रमादित्‍य, प्रेरणा यानी पूजा हेगड़े को घुटनों पर बैठकर प्रपोज करते हुए नजर आ रहा है। फिल्म के इस के टीजर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। फिल्‍म का ट्रेलर पहले ही आ चुका है। यह फिल्‍म एक रोमांटिक थ्र‍िलर है। जिसमें प्रभास का किरदार विक्रमादित्‍य एक विश्‍व विख्‍यात ज्‍योतिष है। तो वहीं पूजा हेगड़े का नाम प्रेरणा है। एक्शन हीरो के तौर पर फेमस प्रभास को यूं लवर ब्वॉय बने हुए देखना उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है और उनके इस पोस्ट पर जमकर लाइक्स बरस रहे हैं।

 

 

 

आपको बता दें, प्रभास और पूजा हेगड़े की फिल्म ‘राधेश्याम’ एक पीरियड रोमांटिक-ड्रामा है। फिल्म सिनेमाघरों में 11 मार्च 2022 को रिलीज होगी। इस फिल्म को कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा, जिनमें तमिल, तेलुगु के अलावा कन्नड़, मलयालम और हिंदी शामिल है। फिल्म का निर्देशन राधा कृष्ण कुमार ने किया हैं, जबकि इसके निर्माताओं में वामसी कृष्णा रेड्डी, प्रमोद उप्पलपति और भूषण कुमार शामिल हैं।

 

Source link

Related posts

रितेश देशमुख बने अजय देवगन के विलेन, ‘रेड 2’ में पहली बार आमने-सामने होंगे दोनों दिग्गज

ahamawaznews

आश्रम में इंटिमेट सीन को लेकर बॉबी देओल ने किया खुलासा, कहा- नर्वस था कि कहीं टाइपकास्ट न हो जाऊं

ahamawaznews

ऋषि कपूर को लेकर ये क्या बोल गई पत्नी नीतू, फैंस कर रहे सोशल मीडिया में जमकर कमेंट

ahamawaznews

Leave a Comment