July 13, 2025
रायपुर

जुआरियों के अड्डे पर पुलिस ने मारा छापा, 10 जुआरी गिरफ्तार, भारी मात्रा में नगदी जब्त

WhatsApp Group Join Now

रायपुर। राजधानी पुलिस लगातार जुआरियों के खिलाफ अभियान चला रही है। वहीँ दूसरे दिन भी बड़ी कार्रवाई की गई है। इस बार पंडरी इलाके की दुबे कॉलोनी से 10 जुआरियों को पकड़ा गया है। इसमें भारतीय जनता पार्टी का एक नेता भी शामिल हैं। इनके पास से 1 लाख 5 हजार 200 रुपए कैश और ताश की गड्डियां मिली हैं।

मिली जानकारी के अनुसार पंडरी थाना पुलिस को जुवारियों की महफ़िल सजी होने की सुचना मिली थी जिस पर थाना प्रभारी पंडरी के नेतृत्व में थाना पंडरी की पुलिस टीम द्वारा उक्त स्थान में जाकर देखने पर पाया गया कि कुछ व्यक्ति ताश पत्ती में रकम का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है, जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा घेराबंदी व रेड कार्यवाही कर ताश पत्ती से जुआ खेलते कुल 10 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया। तथा कुछ जुआरी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए।

जब्त नगदी 

पकड़े गए जुआरियों के कब्जे से नगदी 1,05,200/-रूपये जप्त किया जाकर जुआरियों के विरूद्ध थाना पंडरी में अपराध क्रमांक 18/22 धारा 13 जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार आरोपी

1.शेखर निसाद पिता स्व. राम प्रसाद निषाद उम्र 24 वर्ष पता मस्जिद के पीछे पारस नगर थाना गंज रायपुर

2.अकबर खान पिता सलीम खान उम्र 18 वर्ष राजा तालाब नूरानी चौक सिविल लाइन रायपुर

3.अब्राहम खान पिता अहजाज खान उम्र 21 वर्ष पता गाँधी चौक प्रगति नगर सिविल लाइन

4.चिंटू निसाद पिता अमर सिंह निसाद उम्र 25 वर्ष Bsup कोलोनी संतोसी नगर टिकरापारा रायपुर

5.विवेक पाल पिता स्व. राजेंद्र पाल उम्र 24 वर्ष पता राजा किराना स्टोर ले पास लोधी पारा मोवा

6.हेमंत वर्मा पिता लाला राम वर्मा उम्र 23 वर्ष पता जय हिंद चौक लोधी पारा पंडरी

7.ऋषभ कुमार साहू पिता सुनील कुमार साहू उम्र 24 वर्ष पता लोधी पारा पंडरी

8.नवीन वर्मा (BJP युवा मोर्चा नेता )पिता ज्ञानेंश्वर वर्मा उम्र 28 वर्ष पता पंडरी तराई

9.सलमान अहमद पिता अब्दुल अहमद उम्र 28 वर्ष पता अमन नगर मोवा

10.नूतन निषाद पिता स्व. रामकिशन निसाद उम्र 21 वर्ष पता फुंडहर

 

Related posts

मतदान की अमिट स्याही दिखाने पर सराफा दुकान में भी मिलेगा डिस्काउंट

ahamawaznews

जल्द राजधानी रायपुर की सड़कों पर दौड़ती दिखेंगी सिटी बसें

ahamawaznews

माना और जिला चिकित्सालय पंडरी प्रथम चरण में कोविड अस्पताल के रूप में होंगे संचालित

ahamawaznews

Leave a Comment