राजधानी रायपुर के बहुचर्चित प्रवीण सोमानी अपहरण कांड मामले का मास्टरमाइंड पप्पू चौधरी को लेने रायपुर पुलिस की एक टीम गुजरात के सूरत के लिए रवाना हुई है।
आपको बता दे कि पप्पू चौधरी को गुजरात की वापी पुलिस ने मुंबई के हीरा कारोबारी के अपहरण के एवज में 30 करोड़ रुपयो की फिरौती की रकम लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था तबसे पप्पू चौधरी सूरत जेल में है। ज्ञात हो कि 8 जनवरी 2020 को उद्योगपति प्रवीण सोमानी का सिलतरा स्थित उनकी फैक्ट्री से घर जाने के दौरान अपराधियों ने उनका अपहरण कर लिया था, उद्योगपति के अपहरण के बाद राजधानी में सनसनी फैल गई थी।
उद्योगपति की तलाश के लिए पुलिस ने 2 सप्ताह की कड़ी मशक्कत के बाद गुत्थी सुलझाकर प्रवीण सोमानी को लखनऊ के पास से सकुशल बरामद किया था।
7 सदस्यीय टीम पहुँची गुजरात
रायपुर पुलिस की 7 सदस्य एक टीम सूरत रवाना हो गई है जो पप्पू चौधरी को प्रोडक्शन वारंट पर रायपुर लायेगी। गौरतलब है कि इस बहुचर्चित अपहरणकांड में रायपुर पुलिस ने गैंग अनिल चौधरी, मुन्ना कालिया, प्रदीप बाबू सहित आधा दर्जन शातिर आरोपियों को यूपी,बिहार और उड़ीसा से पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।