बालोद । गृहमंत्री की धौंस दिखा सिपाहियों से अभद्र गाली देते हुए धमकाने एसपी को चुनौती देने वाले कांग्रेसी नेता ललित साहू को पुलिस ने तब दबोच लिया जबकि वह मध्यप्रदेश भागने की फ़िराक में था।
दरअसल वनोपज जांच चौकी में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पिछड़ा वर्ग के प्रदेश सचिव सुरक्षा कर्मियों से अभद्र व्यवहार किया था। प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग के प्रदेश सचिव ललित साहू ने गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के लिए अधिकारियों के सामने अभद्र शब्दों का उपयोग किया। साहू ने ऐसा इसलिए किया, क्योँकि वन विभाग के कर्मियों ने लकड़ियों से भरे ट्रैक्टर को रोककर बिल्टी मांगी। उल्लेखनीय है कि बालोद के पीनकापार थाना क्षेत्र के नवागांव में ललित साहू की आरा मशीन है। शायद इसी आरा मशीन की भेंट चढ़ने के लिए लकड़ियां ले जाई जा रही थी, लेकिन वनविभाग के कर्मियों ने ऐसा होने न दिया। बस फिर क्या था ललित साहू ने वनकर्मियों सहित गृहमंत्री को भी अपने लपेटे में लिया। इस खबर को वीएनएस ने गुरुवार को प्रमुखता से छापा था।
बालोद पुलिस ने डोंगरगाँव में घेराबंदी कर ललित साहू को गिरफ़्तार कर लिया। पूरी दबंगई दिखाने वाले ललित साहू को जब पुलिस ने क़ब्ज़े में लिया तो उसकी ऐंठ ग़ायब हो गई थी। पीसीसी का सचिव बताने वाले ललित साहू को पुलिस अब कोर्ट में पेश करेगी, जहां उसके जेल या बेल पर फ़ैसला होगा।