November 4, 2024
खबरे अन्य जिले से

नए साल के शुरुआत के साथ ही PNB ने ग्राहकों को दिया झटका! 15 जनवरी से महंगी हुई बैंक की ये सर्विस

WhatsApp Group Join Now

पंजाब नेशनल बैंक ने अपने सर्विस चार्ज ने बदलाव किया है। बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक मेट्रो शहरों के ग्राहकों को खाते में क्वार्टली मिनिमम बैलेंस की सीमा को 5000 रुपए से बढ़ाकर 10000 रुपए कर दिया गया है। वहीं ग्रामीण और अर्ध-शहरी इलाकों में मिनिमम बैलेंस नहीं रखने वालों का चार्ज 200 रुपए से बढ़ाकर 400 रुपए प्रति तिमाही कर दिया गया है। यानी अगर आप अपने बैंक खाते में मिनिमम बैलैंस नहीं रखते हैं तो आपको अब प्रति तिमाही 200 रुपए के बजाए 400 रुपए कर दी गई है।

 मिनिमम बैलैंस नहीं रखने पर देना होगा अधिक चार्ज

मिनिमम बैलैंस नहीं रखने पर देना होगा अधिक चार्ज

PNB बैंक के खाताधारकों को अब खाताधारकों को मिनिमम बैलैंस नहीं मेंटेन करने पर अब 200 रुपए से बढ़ाकर 400 रुपए कर दिया गया है। ये चार्ज ग्रामीण और अर्ध शहरी क्षेत्रों के लिए हैं, जबकि शहरी और मेट्रो क्षेत्रों के लिए मिनिमम बैलैंस नहीं रखने पर 300 रुपए के बजाए 600 रुपए कर दिया गया है। नई दरें 15 जनवरी 2022 से लागू हो जाएगी।

 लॉकर चार्ज में बढ़ोतरी

लॉकर चार्ज में बढ़ोतरी

बैंक ने लॉकर चार्ज में भी बढ़ोतरी कर दी गई है। बैंक ने शहरी और मेट्रो क्षेत्रों में लॉकर शुल्क में 500 रुपए की बढ़ोतरी कर दी गई है। वहीं बैंक ने निशुल्क लॉकर विजिट की संख्या को 15 से घटकर 12 कर दिया गया है। वहीं इसके बाद हर विजिट पर ग्राहकों को 100 रुपए का चार्ज देना होगा। वहीं नए नियम के मुताबिक आपकी इंस्टॉलमेंट फेल होने या डेबिट अकाउंट में पर्याप्त बैलेंस नहीं होने पर आपको 250 रुपए का शुल्क देना होगा। वहीं डिमांड ड्राफ्ट कैंसिल होने पर आपको 150 रुपए का शुल्क देना होगा। ये बैलेंस 1 फरवरी 2022 से लागू होगी।

 

Source link

Related posts

घर से निकालकर कर्मचारी को पीट-पीटकर मार डाला, काम पर नहीं आ रहा था तो पीटते लेकर आया फार्म हाउस

ahamawaznews

मुख्यमंत्री साय ने किया तक्षशिला रीडिंग जोन सह लाइब्रेरी का लोकार्पण

ahamawaznews

ऑटो पार्ट्स की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू; बड़ी अनहोनी टली

ahamawaznews

Leave a Comment