April 21, 2025
रायपुर

30 मार्च को होगा जिला रोजगार केन्द्र रायपुर में प्लेसमेंट कैम्प आयोजन

WhatsApp Group Join Now

रायपुर । जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायपुर में 30 मार्च प्लेसमेंट कैम्प आयोजित की गई है। स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर स्थित जिला रोजगार केंद्र रायपुर में प्लेसमेंट कैम्प आयोजित है।

जिला रोजगार विभाग रायपुर उप संचालक ने बताया कि निजी क्षेत्र के नियोजकों ए2जेड इंफ्रासर्विस लिमिटेड रायपुर द्वारा सेल्समेन (वाईन शॉप हेतु) के 100 पदों पर 12वीं उत्तीर्ण आवेदकों की भर्ती 12 हजार 675 रूपये प्रतिमाह की दर से एवं उमादेवी बहूउद्येशीय शिक्षा एवं विकास संस्थान, रायपुर द्वारा सुपरवाईजर, डी.टी.पी. ट्रेनर, कम्प्यूटर ट्रेनर, सर्वेयर आदि के 10 पदों पर बी.एस.सी./एम.एस.सी. एग्रीकल्चर, बी.सी.ए. स्नातक उत्तीर्ण आवेदकों की भर्ती 8 हजार से 12 हजार प्रतिमाह की दर पर की जाएगी।

उन्होंने बताया कि योग्य एवं इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि एवं स्थान पर उपस्थित होकर, साक्षात्कार प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकते है। आवेदक सोशल डिस्टेंटिंग का पालन करते हुए प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित हो सकते है।

Source link

Related posts

होटल में फ्रॉड : NRI दंपति कर रहे थे, बैन नोटों के एक्सचेंज की साजिश

ahamawaznews

महापौर एजाज ढेबर ने संभाली शाहजहांपुर की कमान, अब की बार यूपी में सकारात्मक सोच की होगी जीत और नफरतवादी ताकतें हारेंगी

ahamawaznews

फ्री वादों के खिलाफ चुनाव चिन्ह रद्द करने की मांग, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और चुनाव आयोग को भेजा नोटिस, मांगा जवाब

ahamawaznews

Leave a Comment