राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी थाना के रामनगर चौकी क्षेत्र स्थित गुलमोहर पार्क कॉलोनी में बड़ा हादसा हुआ है। यहां सीवरेज टैंक बनाने के लिए निगम द्वारा खोदे गए गड्ढे में 3 बच्चे डूब गए, जिनमें से 2 बच्चों को बचा लिया गया लेकिन 1 बच्चे की डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इन गड्ढों में पानी भरा हुआ था, डूबे बच्चों की उम्र करीब 5 से 7 साल है।
घटना के बाद पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला. वहीं नगर निगम की लापरवाही को लेकर स्थानीय लोगों में जबरदस्त आक्रोश है. कॉलोनीवासियों ने नारेबाजी कर निगम प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है.
ऐसा ही एक हादसा कल रायपुर के छत्तीसगढ़ नगर में हुआ, जहां राहगीरों के प्रयास से एक बच्चे को बचा लिया गया, जो सड़क पर खेलते समय गड्ढे में गिर गया था, इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
जिसमें एक तीन साल का बच्चा चलते-चलते अचानक गिर गया, गनीमत रही कि एक बाइक सवार ने इसे देख लिया और उसने तुरंत बाइक फेंक कर गड्ढे में छलांग लगा दी और बच्चे को पानी में डूबने से बचा लिया।
जरा सोचिए, अगर राहगीरों की नजर इस बच्चे पर नहीं पड़ती तो यहां भी बड़ा हादसा हो सकता था। आपको बता दें कि रायपुर नगर निगम द्वारा किया जा रहा बेतरतीब निर्माण जानलेवा साबित हो रहा है।