January 15, 2025
रायपुर

राजधानी रायपुर में देर रात दर्दनाक सड़क हादसा

WhatsApp Group Join Now

देश में सड़क दुर्घटना दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। देश में हर साल करीब 1.5 लाख से अधिक लोग रोड एक्सीडेंट का शिकार हो जाते हैं और मारे जाते हैं। वहीं, लाखों लोगों को इसका गंभीर परिणाम भुगतना पड़ता है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री के मुताबिक, देश में सड़क दुर्घटना में प्रतिदिन 415 लोगों की मौत होती है।

Parveen Adv

इसी बीच  राजधानी रायपुर में देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। पीटीएस माना चौक के पास तेज रफ़्तार बाइक डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्‍त हो गई। इस हादसे में बाइक सवार युवक-युवती की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक इतनी स्‍पीड में थी कि युवक-युवती दूर फेंका गए। हादसे के वक्‍त बाइक सवार युवक हेलमेट पहने हुआ था फिर भी उसकी जान बच न सकी। यह मामला माना थाना इलाके का है।यह घटना रात 12 से 2 बजे की बताई जा रही है ।

तेज रफ़्तार बाइक(high speed ) अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई

माना थाना की पुलिस ने बताया कि देर रात पीटीएस माना चौक के पास एक तेज रफ़्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। प्राथमिक जांच से पता चलता है कि बाइक की स्‍पीड इतनी ज्‍यादा थी कि हादसे के बाद युवक-युवती घिसटते हुए दूर जा गिरे। वहीं बाइक भी दूर फेंका गई। फिलहाल दोनों मृतकों की शिनाख्‍त नहीं हो पाई है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।

Source link

Related posts

पिकनिक मनाकर लौटने के दौरान हादसा : अनियंत्रित होकर पलटी पिकअप, 15 लोग घायल

ahamawaznews

पेट्रोल डलवाते वक्त फटा पाइप

ahamawaznews

बैठक में दिखे सांसद बृजमोहन के सख्त तेवर, अधिकारियों को लगाई फटकार

ahamawaznews

Leave a Comment