March 15, 2025
छत्तीसगढ़

धान का फर्जीवाड़ा : बिचौलियों पर हो रही कार्रवाई, कर्मचारियों पर मेहरबानी जारी

WhatsApp Group Join Now

मुंगेली जिले के लोरमी क्षेत्र में एक बार फिर धान खरीदी में हेराफेरी करने वाले बिचौलियों पर बड़ी कार्रवाई हुई है। लोरमी क्षेत्र के खुड़िया धान खरीदी केंद्र में इस साल गड़बड़ी का मामला उजागर होने पर धारा 420, 34 के तहत 13 आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है।

साथ ही धोखाधड़ी कर मृत किसान के नाम से वेंकट नवागांव केंद्र में धान बेचने, पंजीयन करने सहित जिला सहकारी बैंक लोरमी से समर्थन मूल्य की राशि निकालने वाले कर्मचारियों के खिलाफ अब तक मामला दर्ज नहीं हो सका है। वहीं कुछ दिनों पहले नवागांव वेंकट धान खरीदी केंद्र अंतर्गत जंगल से विस्थापित गांव नया जल्दा के बैगा आदिवासी किसानों की पर्ची को कब्जा कर दो साल से धान बेचने के तीन आरोपियों को खुड़िया पुलिस ने गिरफ्तार किया था। लेकिन 6 आरोपी फरार थे, जिन्हें आज उनके ठिकानों से गिरफ्तार किया है।

बिचौलियों पर इस बड़ी कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। जानकारी के मुताबिक मामला नया जल्दा के अंधियार सिंह बैगा समेत धान खरीदी केंद्र खुड़िया में गड़बड़ी से जुड़ा है, जिनकी मृत्यु दो साल पहले हो गई है। बावजूद इसके इस वर्ष भी मृत किसान के नाम पर धान खरीदी केंद्र वेंकट नवागांव में बिचौलिया ने धान बेचने के बाद जिला सहकारी बैंक लोरमी से समर्थन मूल्य के रुपये निकाल लिए। वहीं मामला उजागर होने के बाद जांच पर दोषियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया गया था। इसके अलावा जिला सहकारी बैंक में कोचियागिरी में संलिप्त आधा दर्जन से अधिक आरोपियों के खिलाफ एसडीएम मेनका प्रधान के निर्देश पर नामजद एफआईआर दर्ज किया गया है।

मामले में लोरमी एसडीओपी माधुरी धिरही ने बताया कि आधा दर्जन से अधिक धान खरीदी केंद्रों में हेराफेरी करने वाले 9 लोगों के खिलाफ धारा 420, 34 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। जिनमें तीन आरोपियों को कुछ दिन पहले गिरफ्तार किया गया था, तो वहीं अन्य फरार 6 आरोपियों को आज गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

खुड़िया के आरोपी गिरफ्त से बाहर

खुड़िया धान उपार्जन केंद्र में कुछ माह पहले हेराफेरी करने वाले चार आरोपियों की गिरफ्तारी अबतक नहीं हो सका है। देखना होगा अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी कबतक होती है।

Source link

Related posts

प्रदेश के छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए छत्तीसगढ़ सरकार राजस्थान के कोटा में बनाएगी छात्रावास

ahamawaznews

फाइनेंस कंपनी में निवेश के नाम पर लाखों की ठगी

ahamawaznews

13 कंपनियां 1036 पदों पर करेंगी भर्तियां; रोजगार दफ्तर में 4 मार्च को प्लेसमेंट कैंप

ahamawaznews

Leave a Comment