बालिकाओं (girl child) के सशक्तिकरण तथा प्रत्येक क्षेत्र में उनके लिए समानता का पृष्ठभूमि (background) तैयार कर उन्हें प्रोत्साहित (encouraged) करने हेतु प्रत्येक वर्ष 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है । इसी संदर्भ में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में बालिकाओं के प्रोत्साहन हेतु आज 24 जनवरी 2022 को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर रायपुर मंडल में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल में स्काउट गाइड के 6 बालिकाओं एवं रेलवे स्कूल के 05 बालिकाओं को उनके उत्कृष्ट कार्य और विभिन्न क्षेत्रों में योगदान को ध्यान में रखते हुए पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री श्याम सुंदर गुप्ता जी की अध्यक्षता में उक्त कार्यक्रम संपन्न हुआ इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंध क ने समाज और परिवार में बालिकाओं के भूमिका को अहम मानते हुए परिवार के अभिभावकों के बालक और बालिका के प्रति दृष्टिकोण को समान होने हेतु बल दिया ।
इस अवसर पर समाज सेविका शुभांगी आप्टे भी उपस्थित थी, उन्होंने प्लास्टिक रहित पर्यावरण के संबंध में अपने योगदान को बताया एवं बालिकाओं को मास्क, कपड़े की थैली भेट की । उक्त अवसर पर अन्य अधिकारियों के साथ स्कूल के शिक्षक भी उपस्थित थे । कोविड 19 के नियमों का अनुपालन करते हुए कार्यक्रम को मूर्त रूप दिया गया । कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री उदय कुमार भारती ने किया उन्होंने भी अपने सशक्त विचारों से सबको संबोधित किया एवं बालिकाओं के प्रति समाज के सोच को सकारात्मक होने हेतु बल दिया।