जबलपुर। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) जबलपुर द्वारा संगठन के 55वें स्थापना दिवस के अवसर पर सिविक सेंटर स्थित पार्क में गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर NSUI कार्यकर्ताओं ने संगठन की संस्थापक, भारत की पूर्व प्रधानमंत्री व ‘आयरन लेडी’ कही जाने वाली स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित किए।
कार्यक्रम में NSUI जबलपुर के पूर्व जिला अध्यक्ष सागर शुक्ला विशेष रूप से उपस्थित रहे। उपस्थित कार्यकर्ताओं ने इंदिरा गांधी के ऐतिहासिक निर्णयों, उनके सशक्त नेतृत्व, तथा छात्र राजनीति को मजबूत करने की दिशा में उनके योगदानों को याद करते हुए उन्हें नमन किया। वक्ताओं ने कहा कि इंदिरा गांधी केवल एक राजनेता नहीं, बल्कि विचारधारा की प्रतीक थीं, जिन्होंने NSUI की स्थापना कर छात्र शक्ति को संगठित करने का मार्ग प्रशस्त किया।
कार्यक्रम में संगठन की उपलब्धियों और छात्र हितों के लिए किए गए संघर्षों पर भी प्रकाश डाला गया। साथ ही यह संकल्प लिया गया कि NSUI अपने मूल्यों पर अडिग रहते हुए शिक्षा, बेरोजगारी और छात्रों की अन्य समस्याओं को लेकर संघर्ष जारी रखेगा।
स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में मिष्ठान वितरण कर एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी गईं और संगठन के गौरवशाली इतिहास को साझा करते हुए युवा साथियों में ऊर्जा का संचार किया गया।
इस अवसर पर अनुराग शुक्ला,शफी खान,प्रदेश सचिव अदनान अंसारी, प्रतीक गौतम, सक्षम यादव,अंकित शुक्ला, निखिल वंशकार, एश्वर्य नायर, हेमंत द्विवेदी,राज वंशकार,सौर्यम चौधरी,युग ठाकुर,सोनू मौर्य सहित बड़ी संख्या में NSUI कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में भारत रत्न स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने और NSUI को और अधिक सशक्त बनाने का आह्वान किया गया।