March 15, 2025
खबरे अन्य जिले से

अब आधार कार्ड से बनेगा टोल पास, इन लोगों को मिलेगी छूट, बंद किए जाएंगे ये ‘टोल प्लाजा’

WhatsApp Group Join Now

2024 तक देश की सड़कों को अमेरिका की तरह बनाएंगे

गडकरी ने कहा कि मैं इसी बात पर भारत को आत्म निर्भर बनाने के संकल्प को पूरा करना चाहता हूं। पीएम मोदी ने देश को समृद्धशाली बनाने का संकल्प लिया है और मैं इस संकल्प को पूरा करना चाहता हूं। नितिन गडकरी ने कहा कि मैं विश्वास दिलाना चाहता हूं कि 2024 समाप्त होने से पहले हिंदुस्तान की सड़के अमेरिका के बराबर होगा। इससे रोजगार निर्माण होगा, निकास होगा, कृषि विकास और पर्यटन भी बढ़ेगा। लेकिन जिस तरह से लोगों पर टोल टैक्स का दबाव बढ़ रहा है उसको लेकर नितिन गड़करी ने बड़ा ऐलान किया है।

आधार कार्ड के आधार पर बनेगा टोल पास

आधार कार्ड के आधार पर बनेगा टोल पास

नितिन गडकरी ने ऐलान किया है जिन जगहों पर टोल प्लाजा है और उसके आस-पास के निवासियों को टोल देना पड़ता है उन्हें अब इन टोल प्लाजा पर टोल नहीं देना पड़ेगा। गडकरी ने कहा कि मुझे यह सुझाव मिला था कि स्थानीय लोगों को संबंधित टोल प्लाजा पर छूट मिलनी चाहिए और इसके लिए उन्हें उनके आधार कार्ड पर टोल पास बनाना चाहिए। मैंने इस सुझाव को स्वीकार कर लिया है और निर्देश दे दिया है कि आधार कार्ड के आधार पर स्थानीय लोगों को टोल प्लाजा से छूट के लिए पास बनाया जाए।

खत्म होंगे ये टोल प्लाजा

खत्म होंगे ये टोल प्लाजा

यही नहीं नितिन गडकरी ने कहा कि 60 किलोमीटर के भीतर दूसरा टोल प्लाजा नहीं हो सकता है, यह गैर कानूनी है, लिहाजा हमने इसे खत्म करने का फैसला लिया है। नितिन गडकरी ने कहा कि 60 किलोमीटर के भीतर दूसरा टोल नहीं हो सकता है, मैं इसे खत्म कर रहा हूं, यह गैर कानूनी है। तीन महीने के भीतर अगर 60 किलोमीटर के अंदर दूसरा टोल होगा तो उसे बंद किया जाएगा। ऐसे में यात्रियों को इन टोल के खत्म होने से भी काफी राहत मिलेगी।

Source link

Related posts

30 साल के आकाश अंबानी को JIO की कमान, मुकेश का डायरेक्टर पद से इस्तीफा, रिलायंस में उत्तराधिकार की प्रोसेस तेज

ahamawaznews

NEET मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया फैसला, OBC के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण को रखा बरकरार

ahamawaznews

डिलीवरी के बाद लापता प्रसूता की मौत : अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सुबह बच्चे को जन्म दिया, 7 घंटे बाद गांधी चौक में मिली लाश

ahamawaznews

Leave a Comment