February 16, 2025
रायपुर

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती आज, पीएम मोदी आज इंडिया गेट पर करेंगे प्रतिमा का अनावरण

WhatsApp Group Join Now

नई दिल्ली। महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आज 125वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडिया गेट पर उनकी होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण करेंगे। पीएम मोदी ने शुक्रवार को ऐलान किया था कि इंडिया गेट पर सुभाष चंद्र बोस की ग्रेनाइट से बनी भव्‍य प्रतिमा लगाई जाएगी। पीएम ने यह भी कहा था कि जब तक वो प्रतिमा तैयार नहीं हो जाती तब तक उस जगह पर नेताजी की होलोग्राम प्रतिमा मौजूद रहेगी। पीएम मोदी आज शाम को इस होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण करेंगे। प्रधानमंत्री ने आज इस अवसर पर ट्वीट कर नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने सभी देशवासियों को पराक्रम दिवस की शुभकामनाएं भी दी। पीएम ने कहा कि प्रत्येक भारतीय को हमारे राष्ट्र के लिए नेताजी के महत्वपूर्ण योगदान पर गर्व है।

प्रधानमंत्री ने लिखा – “सभी देशवासियों को पराक्रम दिवस की ढेरों शुभकामनाएं। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर उन्हें मेरी आदरपूर्ण श्रद्धांजलि।

वहीँ गृह मंत्री अमित शाह ने भी नेताजी का स्मरण करते हुए लिखा – “आजादी के महानायक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन करता हूँ। उन्होंने अपने असाधारण देशप्रेम, अदम्य साहस व तेजस्वी वाणी से युवाओं को संगठित कर विदेशी शासन की नींव हिला दी। मातृभूमि के लिए उनका अद्वितीय त्याग, तप व संघर्ष सदैव देश का मार्गदर्शन करता रहेगा।”

वहीँ उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए लिखा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भारत की स्वतंत्रता में नेताजी के अतुलनीय योगदान को चिरस्मरणीय बनाए रखने हेतु उनकी जयंती को देशभर में ‘पराक्रम दिवस’ के रूप में मनाने का अभिनव कार्य किया है। यह आने वाली पीढ़ियों में नेताजी के ओजस्वी विचारों व आदर्शों को सींचने का काम करेगा।

Source link

Related posts

ट्रांसफॉर्मर गोदाम में भीषण आग : ट्रांसफॉर्मर में एक के बाद एक कई ब्लास्ट

ahamawaznews

स्वयं को क्राइम ब्रांच का स्टाफ बताकर करते थे लूट की वारदात, एक दिन बाद ही गिरफ्तार

ahamawaznews

प्रदेश के 26 स्कूल स्वच्छता पुरस्कार से सम्मानित, टैगोर इंटरनेशनल स्कूल सकरी को मिलेगा राष्ट्रीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार

ahamawaznews

Leave a Comment