February 12, 2025
हेल्थ

डायबिटीज में मोरिंगा है रामबाण दवा, ब्लड शुगर तुरंत होगा कंट्रोल

WhatsApp Group Join Now

Benefits of Moringa in Diabetes: डायबिटीज में ब्लड शुगर (Blood Sugar) को कंट्रोल में रखना सबसे कठिन काम होता है। यदि आप भी ब्लड शुगर को कंट्रोल में रखने का घरेलू उपाय (Home Remedy) ढूंढ रहे हैं तो आपके लिए मोरिंगा (drumstick) यानी सहजन (drumstick) रामबाण दवा की तरह काम करेगा। ये ब्लड शुगर को तुरंत कंट्रोल में करने वाला माना गया है।

 

सहजन एक जड़ी की तरह शुगर को कंट्र्रोल करने में मददगार साबित होता है। खास बात ये है कि सहजन की जड़ से लेकर छाल और फली से लेकर पत्तियां और फूल तक औषधिय गुणों से भरी हैं। हाई बीपी और डायबिटीज के रोगियों के लिए सहजन बहुत ही लाभदायक होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि सहजन में एंटीहाइपरग्लाइसेमिक, एंटीऑक्सिडेंट, एंटी इंफ्लेमेटरी और लिपिड को कंट्रोल करने वाले औषधिय गुणों की भरमार होती है।

How to Control Diabetes with Moringa

डायबिटीज में मोरिंगा है रामबाण दवा, ब्लड शुगर तुरंत होगा कंट्रोल

नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इन्फोर्मेशन (NCBI) की रिपोर्ट की मानें तो सहजन की पत्तियों में पाया जाने वाला क्वेरसेटिन तत्व ही ब्लड शुगर को कम करने का काम करता है। वहीं सहजन के छाल, फली आदि में भी क्लोरोजेनिक एसिड होता है। इससे ब्लड शुगर मेंटेन रहता है और इंसुलिन को भी प्रभावित कर सकता है।

How to use Drumstick to control Daibetes

इस तरह करें सहजन का प्रयोग 1. सहजन के पत्तों, जड़, छाल या उसके बीजों का सेवन अलग-अलग तरीकों से कर सकते हैं। जड़ या छाल को सुखकर पाउडर बना लें। इसे सुबह एक या दो चमच्च गुनगुने पानी के साथ लें।
2. सजहन की पत्तियों को पीसकर छान लें और इसे पीएं। पत्तियों का काढ़ा भी बना सकते हैं।
3. सहजन की फलियों को सूप, सब्जी या जूस बना कर लें।
4. इसके पत्तों को आप कच्चा भी चबा सकते हैं। लेकिन ध्यान रहें कि इन सभी में किसी एक चीज का प्रयोग दिन में एक बार ही करें।

इन बीमारियों में भी सहजन फायदेमंद है
सहजन कब्ज, गैस्ट्रिटिस और अल्सरेटिव कोलाइटिस जैसे पाचन विकारों को रोकने में भी मदद करता है।

Source link

Related posts

एनर्जी ड्रिंक पीने वाले सावधान : अचानक हार्ट अटैक से हो सकती है मौत, रिसर्च रिपोर्ट में डरावना खुलासा

ahamawaznews

Soybean Benefits: अंडा और मीट से ज्यादा फायदेमंद होता है सोयाबीन, जानिए इसके रोजाना सेवन से होने वाले इन फायदों के बारे में

ahamawaznews

Iron Deficiency: जीभ से लेकर मुँह में ऐसे हो सकते हैं बदलाव आयरन की कमी के कारण, इन लक्षणों को न करें अनदेखा

ahamawaznews

Leave a Comment