April 21, 2025
रायपुर

चंगोराभाठा में महापौर मीनल चौबे ने श्रमदान किया

WhatsApp Group Join Now

स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत रायपुर नगर पालिक निगम के जोन क्रमांक 5 के अंतर्गत डॉक्टर खूबचंद बघेल वार्ड क्रमांक 68 के क्षेत्र के तहत महादेवा तालाब चंगोराभाठा में मानव श्रृंखला बनाकर सफाई श्रमदान कर

राजधानी शहर रायपुर की प्रथम नागरिक नगर पालिक निगम महापौर मीनल चौबे ने डॉक्टर खूबचंद बघेल वार्ड क्रमांक 68 पार्षद दुर्गा यादराम साहू, रायपुर शहर जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश सिंह ठाकुर, लाखेनगर मण्डल अध्यक्ष सचिन सिंघल, नगर निगम जोन 5 जोन कमिश्नर राजेश्वरी पटेल

, जोन स्वास्थ्य अधिकारी सन्दीप वर्मा, स्वच्छता निरीक्षक दिलीप साहू सहित वार्ड निवासी गणमान्यजनों, सामाजिक कार्यकर्त्ताओं, महिलाओं, नवयुवकों, आम जनों, विभिन्न सामाजिक संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों, स्वयंसेवकों, नगर निगम जोन 5 अधिकारियों,

स्वास्थ्य विभाग कर्मचारियों, सफाई मित्रों, स्वच्छता दीदियों ने बड़ी संख्या में एकत्र होकर महादेवा तालाब चंगोराभाठा की मानव श्रृंखला बनाकर सफाई श्रमदान करते हुए सफाई कचरा उठाकर समाज हित में पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से करते हुए स्वच्छ सरोवर का सुन्दर सकारात्मक सन्देश जन – जन को दिया।

Related posts

ब्लू वाटर खदान में डूबने से बीरगांव के तीन युवकों की मौत

ahamawaznews

मदनवाड़ा नक्सली हमले की जांच रिपोर्ट CS को सौंपी गई, नक्सली हमले में शहीद हुए थे SP सहित 29 पुलिसकर्मी

ahamawaznews

भाजपा मेयर प्रत्याशी मीनल चौबे ने चंगोराभाटा में किया मतदान

ahamawaznews

Leave a Comment