January 22, 2025
छत्तीसगढ़

बैलाडीला से लौह अयस्क लेकर विशाखापट्टनम जा रही मालगाड़ी के इंजन में माओवादियों ने लगाई आग…

WhatsApp Group Join Now
दंतेवाड़ा जिले में माओवादियों ने मंगलवार की देर रात किरंदुल-विशाखापट्टनम रेल मार्ग पर एक मालगाड़ी के इंजन में आग लगा दी है। सूचना के मुताबिक मालगाड़ी बैलाडीला से लौह अयस्क लेकर विशाखापट्टनम जा रही थी। उसी दौरान माओवादियों इस घटना को अंजाम दिया। मामला भांसी थाना क्षेत्र का है।
दरअसल, मंगलवार की देर रात मालगाड़ी के आने की खबर जैसे ही हथियारबंद माओवादियों को मिली तो वे जंगल से निकलकर ट्रैक पर आ गए। उन्होंने बंदूक दिखाकर मालगाड़ी को रोक लिया। इसके बाद पायलट और एक अन्य कर्मचारी को नीचे उतारा। उनसे वॉकी-टॉकी समेत मोबाइल जब्त कर लिया गया।
फिर मालगाड़ी के इंजन में आग लगाकर माओवादी जंगल की तरफ चले गए। इधर, वारदात की जानकारी मिलते ही दंतेवाड़ा से DRG के जवानों को मौके के लिए रवाना किया गया है। नक्सलियों की इस हरकत की वजह से किरंदुल-विशाखापट्टनम मार्ग अभी बाधित है। जल चुके इंजन को हटाने का काम किया जा रहा है।
माओवादी भांसी के जंगल में घात लगाकर बैठे थे। यह इलाका बेहद संवेदनशील है। इसलिए यहां से जो भी रेल गुजरती है, उसकी रफ्तार काफी धीमी होती है। ताकि नक्सली किसी घटना को अंजाम भी दें तो ज्यादा नुकसान न झेलना पड़े। मंगलवार की रात भी मालगाड़ी की रफ्तार काफी धीमी थी। मालगाड़ी का ड्राइवर सुरक्षित है।

Source link

Related posts

कांकेर : मां की ममता – बच्चों को पीठ पर बिठाए खाना तलाशती शादी घर में पहुंची मादा भालू : देखिए शानदार वीडियो

ahamawaznews

ट्रैक्टर चालक को सैंडिल से पीटने वाली महिला तहसीलदार निलंबित

ahamawaznews

“आहट” के तहत 2 मानव तस्कर गिरफ्तार, 2 लड़कियों को चंगुल से छुड़ाया

ahamawaznews

Leave a Comment