रायपुर: मंदिर हसौद रोड पर हुए भीषण सड़क हादसे में गाजी नगर बिरगांव और उरला के 5 युवकों की मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि मौके पर ही तीन लोगों ने दम तोड़ दिया, जबकि बाकी दो को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ।
मृतकों की पहचान इस प्रकार हुई है:-
1. अमजद ऊर्फ सोनम खान (पिता कबीर खान) उम्र 35 वर्ष, गाजी नगर बिरगांव
2. मोहम्मद फिरोज (पिता मोहम्मद इसराईल) उम्र 47 वर्ष, उरला
3. मोहम्मद हसनैन (पिता इमाम) उम्र 40 वर्ष, उरला
4. मोहम्मद मिराज खान (पिता मोहम्मद वकील) उम्र 35 वर्ष, गाजी नगर बिरगांव
5. मोहम्मद किताबुद्दीन (पिता मोहम्मद अजमुल्ला खान) उम्र 30 वर्ष, गाजी नगर बिरगांव
थाना मंदिर हसौद पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसा तुमगांव, जिला महासमुंद (छत्तीसगढ़) के पास हुआ। सभी शवों को रायपुर के मेकाहारा अस्पताल के मर्चुरी में पोस्टमॉर्टम के लिए रखा गया है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे ।
इस हृदयविदारक घटना से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतकों के परिजन और परिचित गहरे सदमे में हैं।