January 21, 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

अपार्टमेंट की छत ढहने से बड़ा हादसा, 2 लोगों की मौत और कई के दबे होने की आशंका

WhatsApp Group Join Now

दिल्ली से सटे गुरुग्राम में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया. यहां सेक्‍टर 109 में एक अपार्टमेंट की छत ढह गई  जिसमें 2 लोगों की मौत और कई के दबे होने की आशंका है. हादसा सेक्टर 109 में Chintal Paradiso सोसाइटी की हाईराइज इमारत में हुआ. वहीं हादसे की खबर लगते ही राहत और बचाव दल मौके पर पहुंच गया. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टरव्यक्तिगत रूप से बचाव अभियान की निगरानी कर रहे हैं I

इससे कुछ महीने पहले भी गुरुग्राम में एक तीन मंजिला इमारत गिरने का मामला सामने आया था. ये हादसा खावसपुर इलाके में हुआ था. फर्रुखनगर के पटौदी रोड पर इमारत ढहने की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जबकि एक अन्य को मलबे से बाहर निकाल लिया गया और इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया थाI

दरअसल ये इमारत एक कंपनी का गोदाम था. यह अच्छी स्थिति में नहीं थी. पुलिस को घटना की सूचना देने वाले स्थानीय निवासी ने बताया था कि घटना के समय कुछ मजदूर इमारत में मौजूद थे  I

परिजनों के लिए आर्थिक सहायता का ऐलान किया गया

जिसके बाद हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों और घायलों को सरकार आर्थिक सहायता देने का फैसला लिया गया था. सीएम मनोहर लाल ने घोषणा थी कि गुरुग्राम में इमारत ढहने से जान गंवाने वाले मजदूरों के परिजनों को दो -दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी. वहीं, गंभीर रूप से घायलों को एक-एक लाख रुपए की आर्थिक मदद की जाएगी I

वहीं कुछ महीने पहले दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में एक 4 मंजिला इमारत गिर गई थी, जिसके मलबे में दबने से 2 बच्चों की मौत हो गई थी. दिल्ली में बरसात के समय अक्सर बिल्डिंग गिरने की खबरें सामने आती रहती हैं. राजधानी में ऐसी जर्जर ब‍िल्‍ड‍िंग्‍स एक दो नहीं बल्कि लाखों हैं. सबसे ज्यादा नॉर्थ एमसीडी के अंतर्गत आती हैं. लेकिन आम आदमी पार्टी का आरोप है कि इमारत कमजोर थी और दिल्ली नगर निगम ने इस बात की अनदेखी की I

 

 

Source Link

Related posts

लोने एप के नाम पर धोखाधड़ी गैंग सक्रिय : सस्ते के चक्कर में गँवा सकते हैं लाखों

ahamawaznews

बलौदाबाजार हिंसा : जायजा लेने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का एक दल पहुंचा

ahamawaznews

छत्तीसगढ़ से भाग रहे नक्सलियों को तेलंगाना में जवानों ने घेरकर मार गिराया, मुठभेड़ में छह हार्डकोर नक्सली ढेर

ahamawaznews

Leave a Comment