WhatsApp Group
Join Now
रायपुर : खुदा से प्रेम और इबादत के लिए कोई उम्र नहीं होती। जहां रजब माह में रोजेदार रोजा रखकर खुदा की इबादत कर रहे हैं। इसमें बच्चे भी पीछे नहीं हैं। क्षेत्र में बड़ी संख्या में बच्चे भी इस बरकत के महीने में इबादत कर रहे हैं। खासकर ऐसे बच्चे अधिक उत्साहित हैं जो अपने जीवन में पहली बार रोजा रख रहे हैं।
नायरा मेमन पिता – अयान मेमन, पोती – अजीज मेमन निवासी बैरनबाजार, रायपुर ने रजब माह में अपना पहला रोजा रखा है
नायरा मेमन के दादा अजीज मेमन ने कहा की उसका कहना है कि पहली बार रोजा रखकर उसे काफी खुशी महसूस हो रही है। बच्चों के घर वाले भी बच्चों के उत्साह को देखकर काफी खुश हैं।