January 15, 2025
हेल्थ

कोरोना की जद से निकलता देश, बीते दिन 23 हजार से भी कम केस मिले, रिकवरी रेट 98.21%

WhatsApp Group Join Now

भारत कोरोना वायरस के संक्रमण की जद से बाहर निकलता नजर आ रहा है। देश में शुक्रवार को कोरोना के 22,270 नए मामले दर्ज हुए और 325 मरीजों की मौत हुई। इस दौरान 60,298 लोग रिकवर हुए, जिससे अब तक ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,20,37,536 हो गई। रिकवरी रेट 98.21% है।

पूरे देश में इस समय 2,53,739 मरीजों का इलाज चल रहा है। एक्टिव केस की दर 0.59% है। फिलहाल डेली पॉजिटिविटी रेट 1.80% है। वीकली पॉजिटिविटी रेट 2.50% है। कोविड-19 के खिलाफ वैक्सीनेशन कैंपेन जारी है। देश भर में अब तक 175.03 करोड़ वैक्सीन डोज लग चुकी हैं।

महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना के 2,068 नए मामले दर्ज हुए
महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 2,068 नए मामले दर्ज किए गए हैं और इस दौरान 15 मरीजों की मौत हुई है। इसी के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 78,55,359 हो गई है और मरने वालों का आंकड़ा 1,43,547 तक पहुंच गया है। इस दौरान राज्य में कोरोना के नए स्वरूप ओमक्रिॉन का कोई नहीं मामला सामने नहीं आने से इसकी संख्या 4,456 पर बनी हुई है। दूसरी ओर, इसी अवधि में 4,709 मरीज स्वस्थ होकर राज्य भर के विभन्नि अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों से डस्चिार्ज हुए हैं, जिन्हें शामिल करते हुए अब तक कुल ठीक हो चुके मरीजों की संख्या 76,86,670 हो गई है।

केरल में बीते दिन 7,780 नए केस मिले
केरल में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 7,780 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 64,56,806 हो गई। इसके अलावा 191 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 63,529 तक पहुंच गई है। गुरुवार से 21,134 लोग संक्रमण से उबरे हैं और ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या अब  63,06,611 हो गई है। ठीक होने वालों की संख्या नए संक्रमितों से अधिक रही है। राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या एक लाख से गिरकर 85,875 पर आ गई है।

Source link

Related posts

हार्ट में जमे खून का थक्के को लेजर विधि से भाप बनाकर निकाला, छत्तीसगढ़ में इस तरह का पहला केस डॉक्टरों ने रचा कीर्तिमान

ahamawaznews

PM मोदी ने किया सिम्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बिलासपुर का वर्चुअल लोकार्पण

ahamawaznews

कोवीशील्ड वैक्सीन की घटी कीमत, अब 600 के बजाय 225 रुपए की लगेगी डोज

ahamawaznews

Leave a Comment