January 22, 2025
खबरे अन्य जिले से

बॉलीवुड सिंगर लता मंगेशकर हुईं कोरोना संक्रमित, ICU में कराना पड़ा भर्ती

WhatsApp Group Join Now

बॉलीवुड की मशहूर गायिका लता मंगेशकर कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं। महामारी की चपेट में आने के बाद उनकी उम्र को देखते हुए उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है। दिग्गज सिंगर लता लता मंगेशकर के कोविड-19 संक्रमित होने की पुष्टि उनकी भतीजी रचना ने की है। रचना ने बताया कि लता मंगेशकर को कोरोना के मामूली लक्षणों के साथ अस्पताल लाया गया है। फिलहाल वह ठीक है, चिंता की कोई बात नहीं है केवल एहतियाती कारणों के चलते उन्हें आईसीयू में रखा गया है।

रचना ने मीडिया और लता मंगेशकर के फैंस से आग्रह किया है कि वह परिवार की निजता का सम्मान करें, और दिग्गज सिंगर को अपनी प्रार्थनाओं में याद रखें। बता दें कि महाराष्ट्र में रहने वालीं लता मंगेशकर की उम्र 93 वर्ष है, और वह अपने परिवार के साथ रहती हैं। भारत रत्न से सम्मानित लता मंगेशकर के कोरोना संक्रमित होने की खबर से फैंस चिंतित हैं। उनकी देखभाल में डॉक्टरों की एक टीम को लगाया गया है। उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

सितंबर में मनाया था 93वां जन्मदिन
कोरोना वायरस की शुरुआत से अब तक मशहूर सिंगर लता मंगेशकर महामारी से खुद को दूर रखने में कामयाब रही थीं, हालांकि ओमिक्रॉन के प्रकोप के बाद बढ़े संक्रमण से वह भी कोरोना की चपेट में आ गई है। लता मंगेशकर ने पिछले साल सितंबर में अपना 93वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर पीएम मोदी ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी थी। वहीं, इस जन्मदिन पर उन्हें ऐसा अनमोल तोहफा मिला है, जिसका सपना उन्होंने बचपन में देखा था। लता मंगेशकर के भतीजे और सिंगर बैजू मंगेशकर ने लता मंगेशकर और के एल सहगल के गाए अलग-अलग गीतों को आधुनिक तकनीक की मदद से एक साथ जोड़ दिया था, जिसे सुनने के बाद आपको यही लगेगा कि लता और सहगल ने एक साथ ये गीत गाया है।

 

 

Related posts

वियतनाम से लौटा भारतीय कपल, बैग में निकलीं 45 पिस्तौल, पकड़े जाने पर दिया ये जवाब

ahamawaznews

बेटे ने मां को पीट-पीटकर मार डाला, महुआ बंटवारे को लेकर हुई लड़ाई

ahamawaznews

बीजेपी ने पहले बालको बेचा, अब श्रमिक सुविधाएं मांग रहे तो मिल रही लाठियां – ज्योत्सना महंत

ahamawaznews

Leave a Comment