WhatsApp Group
Join Now
राजधानी रायपुर के बड़ा अशोक नगर स्थित शंकराचार्य स्कूल के पीछे खड़ी सवारी आटो CG 04 HK 1295 में अज्ञात बदमाशो में आग लगा दी है।
मामले की जानकारी देते हुए आटो चालक रोशन जघेल ने बताया कि 26 जनवरी की रात रोज की तरह मैने स्थानीय जगह पे अपनी आटो खड़ी की थी, आज सुबह देखा तो आटो में किसी ने आग लगा दी है, जिससे मेरी सवारी आटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।
उन्होंने बताया कि वह ऑटो किराया से लेकर चलाया करता था। मामले की सूचना गुढ़ियारी पुलिस को दे दी गई है, ताकि जल्द से जल्द बदमाशों पर कड़ी कार्यवाही की जा सके।