WhatsApp Group
Join Now
विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा गरीब नवाज र.अ. के बुलंद दरवाजे पर झंडा चढ़ाया गया. इस झंडे की रस्म के साथ ही ख्वाजा गरीब नवाज र.अ. के 810 वें सालाना उर्स की शुरूआत हो गई I
हजारों जायरीन की मौजूदगी में शानो शौकत से ख्वाजा गरीब नवाज की सालाना उर्स की शुरुआत हुई. इस मौके पर इक्कीस तोपों की सलामी भी दी गई, जहां विशेष दुआ की गई और देश-विदेश में अमन-चैन भाईचारे के साथ ही देश विदेश में चल रही कोविड-19 महामारी के खात्मे की दुआ मांगी I
दरगाह के बुलंद दरवाजे पर झंडा चढ़ाने की परंपरा को निभाने के बाद दरगाह पर धार्मिक आयोजन, रस्में की रस्म के साथ ही यहां 810वें सालाना हुए ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स और महफिलें आयोजित की जाएंगी।