जशपुर. जिला मुख्यालय में लगभग 3 माह पूर्व यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल व्यवस्था शुरू की गई है. लोगों को ट्रैफिक नियम का पालन कराने ट्रैफिक पुलिस चौक-चौराहों पर लगातार ड्यूटी कर रही है, लेकिन पिछले दो दिनों से ड्यूटी पर आया एक नया ट्रैफिक जवान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जवान माइकल जैक्सन स्टाइल में पूरे दिन ट्रैफिक सिग्नल देता हैI
जशपुर जिला मुख्यालय के महाराजा चौक में ड्यूटी कर रहे इस जवान का नाम है पदमन बरेठ. पदमन बरेठ जिला पुलिस बल का जवान है और 3 माह पूर्व ही इन्हें ट्रैफिक विभाग में भेजा गया है. लेकिन पिछले दो दिनों से उनकी ड्यूटी ट्रैफिक सिग्नल पर लगाई गई है. जब से यह ड्यूटी पर तैनात हुए हैं यह सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. ट्रैफिक सिग्नल पर ड्यूटी के दौरान यह अलग ही अंदाज में ट्रैफिक नियमों का पालन करवा रहे हैं. कभी तेज-तेज चलकर तो कभी कदमों से थिरककर यह महाराजा चौक में ट्रैफिक सिग्नल के संकेतों का पालन करवा रहे हैंI
जब से यह जवान यहाँ ड्यूटी कर रहे हैं तो लोग विशेष तौर पर देखने और इनका वीडियो बनाने इस चौक में पहुंच रहे हैं. इनका वीडियो सोशल मीडिया पर भी अपलोड कर रहे हैं. पिछले दो दिनों में हजारों लोगों ने इस ट्रैफिक जवान को सोशल मीडिया पर देखा है. जवान पदमन बरेठ से जब हमने बात की तो उनका कहना था कि जशपुर में हाल ही में ट्रैफिक सिग्नल लगा है. लोग इसका पालन करें और ट्रैफिक नियमों को सीखेंI
इसके लिए उन्होंने ट्रैफिक सिग्नल पर कुछ अलग करके लोगों का ध्यान खींचकर ट्रैफिक सिग्नल के प्रति लोगों को जागरूक करने की सोची. इन्होंने बताया कि इंदौर के ट्रैफिक सिग्नल पर डांस करके ड्यूटी करने वाले रंजीत सिंह से काफी प्रभावित हैं और उन्हीं को देखकर उन्होंने कुछ ऐसा करने की सोची. वहीं जिले के एसपी भी आरक्षक के द्वारा किये जा रहे कार्यों से काफी खुश हैं. उनका कहना है कि हम ट्रैफिक नियमों को लेकर लगातार जन जागरूकता अभियान चला रहे हैं, और यह भी उसी अभियान का एक हिस्सा है I