January 22, 2025
रायपुर

निर्माणाधीन इमारत में गिरा लोहे का स्लैब, 7 मजदूरों की मौत

WhatsApp Group Join Now

पुणे: गुरुवार देर रात पुणे में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां एक मॉल के निर्माण के दौरान लोहे का स्लैब गिरने से 7 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस हादसे पर दुख जाहिर किया है। उन्होंने ट्वीट कर मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जाहिर की है।

बताया जा रहा है कि यह हादसा येरवडा इलाके में शास्त्री वाडिया बंगले के पास हुआ। यहां एक मॉल बनाया जा रहा था। इसके बेसमेंट में लोहे का स्लैब ढह गया। पुणे के डीसीपी रोहिदास पवार ने बताया कि निर्माण के दौरान जो सावधानियां बरतनी चाहिए थीं, शायद वह नहीं बरती गईं।

देर रात तक काम कर रहे थे मजदूर
ट्रैफिक पुलिस कमिश्नर राहुल श्रीराम ने बताया कि इमारत में देर रात तक काम चल रहा था, तभी अचानक लोहे का भारी भरकम स्लैब गिर गया। जिस वक्त हादसा हुआ, वहां 10 मजदूर काम कर रहे थे। मरने वाले अधिकांश मजदूर बिहार के बताए जा रहे हैं।

स्थानीय विधायक सुनील टांगरे ने कहा, “मुझे पता चला है कि इस साइट पर 24 घंटे लगातार निर्माण कार्य चल रहा है। इसलिए हमें नहीं पता कि ये मजदूर कितने समय से काम कर रहे थे। वे थके हुए होंगे, जिसके कारण दुर्घटना हो सकती है। यहां मौजूद अन्य मजदूरों ने मुझे सूचित किया है कि घायल बिहार के हैं। अधिकारियों ने इमारत गिरने के कारणों की जांच शुरू कर दी है।”

Source link

Related posts

रायपुर में चलेगी लाइट मेट्रो, मॉस्को में हुआ एमओयू

ahamawaznews

बढ़ई पारा से झांकियों के साथ निकली भगवान विश्वकर्मा की शोभायात्रा, गांधी मैदान में समाज ने दिखाई एकजुटता

ahamawaznews

महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव में शामिल हुए मुख्यमंत्री साय

ahamawaznews

Leave a Comment