रेलवे बोर्ड से मिले दिशा-निर्देशों के तहत होगा काम
अब आईआरसीटीसी ट्रेनों में पके हुए भोजन की सेवाओं को फिर से शुरू करने के लिए तैयार है। पके हुए भोजन की बहाली रेलवे बोर्ड से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुसार की गई है। बता दें कि कोरोना महामारी के कारण 23 मार्च 2020 को रेलवे की तरफ से खान-पान की सेवाओं को रोक दिया गया था।
रेलवे ने अधिकारिक बयान में क्या कहा?
रेलवे ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है, ”428 ट्रेनों में पका हुआ खाना पहले से ही भारतीय रेलवे दे रहा है। कुल ट्रेनों में से दिसंबर 2021 तक 30 प्रतिशत ट्रेनों में फूड सर्विस दी जा रही है। जनवरी 2022 तक 80 प्रतिशत ट्रेनों में खाने-पीने की सेवा शुरू कर दी गई है। अब बचे हुए 20 फीसदी ट्रेनों में फूड सर्विस 14 फरवरी 2022 से शुरू कर दी जाएगी।”
राजधानी, शताब्दी, दुरंतो को लेकर IRCTC ने कही ये बात
आईआरसीटीसी के आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है, “प्रीमियम ट्रेनों जैसे राजधानी, शताब्दी, दुरंतो में पका हुआ खाना दिसंबर 2021 में पहले ही बहाल कर दिया गया था। खाने के लिए तैयार भोजन भी जारी रहेगा।”
बता दें कि 23 मार्च 2020 से कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर सुरक्षा उपायों के कारण खानपान सेवाओं को निलंबित कर दिया गया था। देश में कोरोना पॉजिटिविटि रेट में गिरावट के साथ, ट्रेनों में खाने के लिए तैयार भोजन 5 अगस्त 2020 शुरू किया गया था लेकिन ये बहुत कम ट्रेनों के लिए था।