February 10, 2025
दुर्ग

कुम्हारी में दूसरे लेन सहित अंडर ब्रिज निर्माण जल्द शुरू करने का निर्देश

WhatsApp Group Join Now

सुपेला और कुगदा में अंडर ब्रिज बनेगा। इसका निर्माण भी जल्द शुरू हो जाएगा। इसके लिए कलेक्टर ने शुक्रवार को यहां का दौरा किया। उन्होंने सुपेला पहुंचकर बनाए जाने वाले अंडर ब्रिज का ब्लूप्रिंट और अलाइनमेंट देखा। इसके बाद जल्द से जल्द निर्माण शुरू करने का निर्देश दिया।

सुपेला आकाश गंगा के पास रेलवे क्रासिंग के की जगह अंडर ब्रिज बन जाने से भिलाई के हजारों नागरिकों को क्रासिंग में इंतजार करने से मुक्ति मिलेगी। कलेक्टर डॉ. एसएन भुरे ने इस प्रोजेक्ट को देखा। उन्होंने कहा कि अधिकारी एलाइनमेंट के समय यह जरूर ध्यान दें कि इस निर्माण में पेड़ों का कम से कम नुकसान हो। उन्होंने कहा कि निर्माण के दौरान भी इस बात का पूरा ध्यान रखा जाए कि दूसरी सड़कों से आ रहा ट्रैफिक व्यवस्थित रहे और किसी तरह की दुर्घटना की आशंका न बने।

इसी तरह कुगदा में भी अंडरब्रिज बनना है। इस दौरान ट्रैफिक में किसी तरह की दिक्कत न हो कलेक्टर ने इसे लेकर रेलवे अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने बताया कि कुगदा रूट में ट्रैफिक काफी बढ़ा है और क्रासिंग होने की वजह से लोगों को वहां काफी समय बिताना पड़ता है। कुगदा अंडरब्रिज बन जाने से इस समस्या से मुक्ति मिल जाएगी। इस दौरान

फ्लाई ओवर के निर्माण में तेजी लाने के दिए निर्देश

इस दौरान कलेक्टर डा. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने कुम्हारी से सुपेला तक बन फ्लाई ओवर के कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि फ्लाई ओवर के निर्माण कार्य में तेजी लाएं। कुम्हारी में उन्होंने दूसरे लेन का काम भी जल्द शुरू करने का निर्देश दिया। कुम्हारी के बाद कलेक्टर डबरापारा पहुंचे।

बारिश से पहले ड्रेनेज सिस्टम सुधारने के निर्देश

कलेक्टर ने इस दौरान पावर हाउस का निरीक्षण भी किया। उन्होंने कहा कि बारिश के पहले ड्रेनेज की व्यवस्था सही कर नाली निर्माण का काम पूरा कर लिया जाए। चंद्रा-मौर्या सुपेला में निरीक्षण के दौरान निर्माण एजेंसियों को निर्देशित कर उन्होंने कहा कि यहां ट्रैफिक की काफी दिक्कत होती है। इसलिए जून तक ट्रैफिक को डायवर्ट करने की तैयारी की जाए।

Source link

Related posts

भिलाई : CISF जवान ने जांच के नाम पर संयंत्र कर्मी को लाठी से पीटा, यूनियन ने की CISF जवान को निलंबित करने की मांग

ahamawaznews

शिवनाथ नदी में गिरी कार, 4 लोगों की मौतें

ahamawaznews

वायुसेना में अग्निवीर पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 27 तक

ahamawaznews

Leave a Comment