February 16, 2025
छत्तीसगढ़

भंडारण और अधिक मूल्यों में सेल की शिकायत,फर्टिलाइजर दुकानों में निरीक्षण जारी

WhatsApp Group Join Now
दुर्ग। फर्टिलाइजर के भंडारण और अधिक मूल्यों में बेचे जाने की शिकायत को लेकर आज जिले भर में कार्रवाई की जा रही है। राजस्व, कृषि और पुलिस विभाग के संयुक्त दल ने जिले के तीनों ब्लाकों में फर्टिलाइजर के भंडारण और दाम को लेकर औचक निरीक्षण किया है।
धमधा में हुई जांच को लेकर जानकारी देते हुए एसडीएम बृजेश क्षत्रिय ने बताया कि धमधा, अहिवारा और मुरमुंदा के दुकानों का निरीक्षण किया गया। यहां भंडारण की जांच की गई और मूल्य को लेकर भी जांच की गई। जहां जांच के बाद किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं पाई गई है।
दुर्ग ब्लाक के निरीक्षण पर एसडीएम विनय पोयाम ने बताया कि यहां पर भंडारण की विशेष रूप से जांच की गई। उप संचालक कृषि श्री राजपूत ने बताया कि भंडारण के साथ ही जरूरी फाइलों का संधारण भी देखा गया। चार में तीन दुकानों में जरूरी फाइलों का संधारण नहीं किया गया था।
उन्हें नोटिस जारी किया गया है। पाटन में टीम सोनपुर में जांच कर रही थी। समाचार लिखे जाने तक टीमों द्वारा फर्टिलाइजर दुकानों की जांच जारी है।

 

Source link

Related posts

जमानत की शर्तों में छूट के लिए अमन सिंह ने हाईकोर्ट में लगाई याचिका

ahamawaznews

रायगढ़ अंचल के किसानों को समर्पित होगी पटेलपाली की आदर्श मंडी : मंत्री रामविचार नेताम

ahamawaznews

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे ने जारी की प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, देखें सूची

ahamawaznews

Leave a Comment