देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है, लेकिन मौतों की संख्या डराने वाली है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को कोरोना वायरस से जुड़े आंकड़े जारी करते हुए बताया कि बीते 24 घंटों के भीतर देश में संक्रमण के 2,35,532 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 871 लोगों की मौत हुई है। हालांकि राहत की एक बड़ी बात यह है कि कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है और पिछले एक दिन में 3,35,939 मरीज ठीक हुए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि रिकवरी रेट बढ़ने से कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों में कमी आई है और फिलहाल यह संख्या घटकर 20,04,333 हो गई है। इसके अलावा कोरोना वायरस का दैनिक पॉजिटिविटी रेट भी घटकर 13.39 फीसदी हो गया है। वहीं, कोरोना वायरस के खिलाफ देशभर में चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक वैक्सीन की कुल 1,65,04,87,260 डोज दी जा चुकी हैं।