February 16, 2025
छत्तीसगढ़

भाठागांव इंटरस्टेट बस टर्मिनल पर प्रदेशभर के यात्रियों-बस संचालकों से हो रही अवैध वसूली बंद

WhatsApp Group Join Now

भाठागांव इंटरस्टेट बस टर्मिनल में वाहनों से अवैध वसूली को लेकर प्रकाशित खबर का बड़ा असर हुआ है। टर्मिनल में आने-जाने वाले यात्री बस और ऑटो रिक्शा को शुल्क से मुक्त कर दिया गया है, यानी अब उन्हें परिसर में एंट्री करने के लिए 20 रुपए अवैध शुल्क नहीं देना होगा।

यही नहीं, बस टर्मिनल में बाइक और कार से आने वालों से 30 मिनट तक रुकने के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। इससे अधिक समय रुकने पर बाइक और कार को निर्धारित शुल्क देना होगा। इसके लिए नगर निगम के अपर कमिश्नर सुनील चंद्रवंशी और रायपुर जिला अर्बन सोसाइटी के बद्रीलाल चंद्राकर समेत अन्य अफसर-कर्मचारी पहुंचे और घंटेभर निरीक्षण करने के बाद नया सिस्टम बनाया। इसे शुक्रवार से ही लागू कर दिया गया है।

इसके बाद भी अगर बाइक व कार चालकों से एंट्री करने का शुल्क लिया जाएगा तो बड़ा एक्शन होगा। यही नहीं, बाइक और कार से पार्किंग शुल्क लेने के लिए शुक्रवार को नगर निगम की तरफ से पर्ची दी गई, जिसमें सीरियल नंबर और सील लगी है। इस पर्ची पर ही निर्धारित शुल्क लिया जाएगा।

टर्मिनल गेट से 20 मीटर पीछे अफसरों के मुताबिक बस टर्मिनल के गेट पर बांस-बल्ली लगाकर वाहन चालकों से जबरन वसूली की जा रही थी। शुक्रवार को अपर कमिश्नर ने गेट से हटाकर पार्किंग स्थल पर पार्किंग का बूथ व बैनर लगाने फरमान जारी किया। इसके बाद वहां से बांस-बल्ली हटा दिए गए, लेकिन अब भी टर्मिनल के रास्ते पर गेट से 20 मीटर की दूरी पर बूथ रखकर वसूली की जा रही है। बाइक और कार का शुल्क तय अफसरों के मुताबिक भाठागांव बस टर्मिनल में शुक्रवार को बाइक और कार से पार्किंग शुल्क तय किया गया। बाइक से 5 रुपए और कार से 10 रुपए लिए जाएंगे।

नहीं लगेगा शुल्क भाठागांव बस टर्मिनल में यात्री बसों और ऑटो रिक्शा से 20 रुपए शुल्क नहीं लिया जाएगा। बाइक और कार को 30 मिनट तक टर्मिनल परिसर में खड़े होने पर शुल्क नहीं लगेगा। इसके बाद अगर वाहन निर्धारित पार्किंग स्थल पर खड़ा मिला तो उसे शुल्क देना होगा। गेट पर शुल्क की वसूली नहीं की जाएगी। – सुनील चंद्रवंशी, अपर कमिश्नर, नगर निगम

 

Source Link

Related posts

राजनांदगांव के डोंगरगढ़ में 2 कोच पटरी से उतरे, नागपुर रूट की 7 से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित

ahamawaznews

चोरी के पैसों से ख़रीदा मकान, अंतर्राज्यीय चोर गिरफ्तार

ahamawaznews

आरंग, बिरनपुर की घटना को लेकर मुस्लिम महासभा की राज्यस्तरीय बैठक

ahamawaznews

Leave a Comment