छत्तीसगढ़ राज्य उर्दू अकादमी के अध्यक्ष श्री इदरीस गांधी ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री को पुष्पगुच्छ भेंट कर राज्य के सर्वोच्च पद पर एक वर्ष का सफल कार्यकाल पूर्ण करने पर शुभकामनाएँ दीं।
बैठक के दौरान श्री गांधी ने मुख्यमंत्री को उर्दू अकादमी की गतिविधियों, उपलब्धियों और आगामी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने अल्पसंख्यक समुदाय के विकास एवं कल्याण के लिए राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री ने भाषा और सांस्कृतिक संवर्धन के लिए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
इस चर्चा में उर्दू भाषा, साहित्य और संस्कृति के संवर्धन से जुड़े विषयों पर भी विचार-विमर्श हुआ। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने उर्दू अकादमी के प्रयासों की सराहना करते हुए आश्वासन दिया कि राज्य सरकार भाषा एवं सांस्कृतिक संवर्धन की दिशा में हरसंभव सहयोग प्रदान करेगी।