राजधानी में ठगी करने वाली गोल्ड की इंफ्रावेंचर(डेसीड बेनीफिट फंड लिमिटेड)की रायपुरा स्थित प्रॉपर्टी सोमवार को 81.01 लाख में बिक गई। देवयानी चिटफंड के बाद ये दूसरी कंपनी है जिसकी प्रापर्टी बिकी है। प्रापर्टी के पैसे जैसे ही मिलेंगे, कंपनी में पैसे निवेश करने वाले 1600 पीड़ितों को वापस किए जाएंगे। जमीन के लिए नीलामी में सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले अनुराग राठी ने सरकारी कीमत का 10 फीसदी पैसा चेक से जमा कर दिया है। बाकी की रकम जमा करने उन्हें 15 दिन का समय दिया गया है। तय समय में वे रकम नहीं जमा कर पाते हैं तो इस जमीन को दूसरी बोली लगाने वाले राजकुमार दम्मानी को खरीदने का मौका दिया जाएगा।
कंपनी के संचालकों की रायपुरा में करीब 10 हजार वर्गफीट जमीन है। प्रशासन की ओर से उसी को नीलामी के माध्यम से बेचा गया। जमीन की खरीदी के लिए केवल 2 खरीददारों ने बोली लगाई थी। जमीन की सरकारी कीमत 79.92 लाख तय की गई थी। तहसील दफ्तर के हॉल में दोपहर 12 बजे नीलामी शुरू हुई। बोली लगाने वालों की संख्या बेहद कम होने की वजह से नीलामी 5 मिनट में ही खत्म हो गई। सरकारी बोली से केवल 1.09 लाख रुपए ज्यादा में ही जमीन बिक सकी।
हालांकि नीलामी देखने के लिए कुछ बड़े जमीन कारोबारी भी वहां पहुंचे थे। पहले से फॉर्म जमा नहीं करने की वजह से उन्हें बोली लगाने का मौका नहीं दिया गया। नीलामी की नोडल अफसर नायाब तहसीलदार ज्योति सिंह ने बोली की प्रक्रिया पूरी करवाई। उनके साथ नायब तहसीलदार लखेश्वर प्रसाद किरण भी मौजूद थे।
ऑनलाइन जानकारी जमा करना होगा
गोल्ड की कंपनी से रकम वापसी के लिए तहसील में 1600 लोगों ने आवेदन किया है। अफसरों के अनुसार आवेदनों के साथ ज्यादातर पीड़ितों ने सभी जरूरी दस्तावेज जमा नहीं किए हैं। इस वजह से अफसरों ने लोगों से कहा है कि वे ऑनलाइन लिंक पर जाकर अपने आवेदन दोबारा जमा करें। आवेदन के साथ लोगों को कंपनी में जमा की गई रकम का प्रमाण पत्र भी अपलोड करना होगा, ताकि इससे पता चल सके कि उन्होंने कितनी रकम कब जमा कराई है। 15 दिन के भीतर रकम जमा होने के बाद इन सभी लोगों के खातों में पात्रता अनुसार रकम जमा कराई जाएगी।
सबसे पहले बीएन गोल्ड की प्रॉपर्टी
राजधानी में 2 चिटफंड कंपनियों की प्रॉपर्टी नीलाम होने के बाद बीएन गोल्ड कंपनी की प्रॉपर्टी नीलाम करने की पूरी तैयारी हो गई है। एक से दो हफ्ते में इसके लिए सूचना जारी कर दी जाएगी। कंपनी की टिकरापारा में 4326 वर्गफीट जमीन (खसरा नंबर 296/72) और एमएम शॉपिंग सेंटर के दूसरे फ्लोर में 300 वर्गफीट ऑफिस की नीलामी की जाएगी।
इस प्रॉपर्टी की कीमत करीब 10 लाख आंकी गई है। लेकिन अफसरों का कहना है कि शहर में जमीन होने की वजह से इसकी नीलामी से 20 से 25 लाख रुपए मिलने की संभावना है। बीएन गोल्ड कंपनी से रकम वापसी के लिए 3800 लोगों ने तहसील में आवेदन जमा किया है। नीलामी से जो रकम मिलेगी उसे इन लोगों के बीच बांटा जाएगा।
गोल्ड की चिटफंड कंपनी की प्रॉपर्टी 81 लाख 1 हजार रुपए में नीलाम हुई है। इसकी 10 फीसदी रकम जमा हो गई है। बाकी रकम जमा करने के लिए 15 दिन का समय दिया गया है। – ज्योति सिंह, नायाब तहसीलदार
इन कंपनियों की संपत्ति भी होगी नीलाम
जिला सत्र न्यायालय से अभी आधा दर्जन चिटफंड कंपनियों की संपत्ति नीलाम करने की अनुमति मिल चुकी है। इन कंपनियों में निर्मल इंफ्रास्ट्रक्चर होम कारपोरेशन लिमिटेड भोपाल की 2, आरोग्य धनवर्षा डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड, किम इंफ्रास्ट्रक्चर एवं डेवलपर्स, मिलियन माइल्स इंफ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपर्स, गुरुकृपा इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड, माइको लिमिटेड कंपनी और जेएसवी डेवलपर्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड कंपनी की संपत्ति शामिल हैं। इन कंपनियों की संपत्तियों की नीलामी के लिए जल्द ही सूचना जारी की जाएगी। इनके अलावा एसपीएनजे लैंड प्रो एंड डेवलपर्स, बीएनपी इंडिया लिमिटेड और साईं प्रकाश प्रॉपर्टी डेवलपर्स लिमिटेड कंपनी की प्रॉपर्टी भी नीलाम करने की अनुमति मिलने की संभावना है।