February 16, 2025
खबरे अन्य जिले से

शिकारी गिरफ्तार, जानवरों की खाल-दांत जब्त

WhatsApp Group Join Now

वन विभाग की टीम को संदिग्ध शिकार के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने 5 गोला बम, पैंगोलिन खाल, 10 नग साही आंत, जंगली सूअर के दांत और जबड़ा समेत एक शिकारी को गिरफ्तार किया है।

Parveen Adv

वर्तमान में बलौदाबाजार जिले के भाटापारा अंतर्गत आने वाले बार अभयारण्य और वन विकास निगम के क्षेत्र में बाघ का विचरण विगत 4 मार्च से देखा गया है। इसके बाद से विभाग की ओर से सतत गश्त और निगरानी की जा रही है। बाघ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 अंतर्गत शेड्यूल वन का प्राणी है, जिसे उच्च स्तर का संरक्षण प्राप्त है।

एनटीसीए के प्रोटोकॉल अनुसार, ट्रैप कैमरा के मध्यम से जंगल के अंदर बाघ की निगरानी विभाग की ओर से की जा रही थी। 21 मार्च की रात करीब 1:47 बजे एक संदिग्ध व्यक्ति की फोटो शिकार के उद्देश्य से ट्रैप कैमरे के माध्यम से विभाग को प्राप्त हुई। इसमें संदिग्ध व्यक्ति को 5 कुत्ते और औजार लेकर जंगल में विचरण करते देखा गया। इसकी जांच करने पर व्यक्ति की पहचान रवान पंचायत के कौवाबहरा गांव निवासी 27 वर्षीय लोचन ठाकुर के रूप में हुई।

वन विभाग की ओर से शनिवार को जब लोचन ठाकुर के घर जाकर छापामार कार्रवाई की गई तो उसके घर से 5 गोला बम, पैंगोलिन खाल, 10 नग साही आंत, जंगली सूअर का मांस 1 किलो ग्राम, जंगली सूअर का 5 दांत और 1 जबड़ा मिला। इसे विभाग ने जब्त कर लिया है। युवक से पूछताछ के दौरान 35 वर्षीय ऋषि ठाकुर, 33 वर्षीय शिव ठाकुर और 60 वर्षीय महासिंग ठाकुर की भी संलिप्तता पाई गई है, जिन पर विभाग की ओर से कार्रवाई की जा रही है।

Source Link

Related posts

कुम्हारी में सड़क हादसे में ठेका कंपनी के विरुद्ध जुर्म पंजीबद्ध, पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता पहुंचाई गई

ahamawaznews

रेलवे स्टेशन के पोल पर चढ़ा युवक, बिजली तार की चपेट में आकर झुलसा

ahamawaznews

जिस महिला को डॉक्टरों ने बताया मृत, वो अंतिम संस्कार से पहले हो गई जिंदा…चाय पी और किया गौ-दान

ahamawaznews

Leave a Comment