June 18, 2025
रायपुर

कच्चे तेल के दामों में भारी इजाफा, पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर पड़ा ऐसा असर

WhatsApp Group Join Now

नई दिल्ली: रूस और यूक्रेन के बीच तनातनी बढ़ती जा रही है. इस तनाव का असर बाजार पर भी पड़ता दिख रहा है. परिणामस्वरुप इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमतों में इजाफा हुआ है. यूक्रेन पर रूस की सैन्य कार्रवाई शुरू होने के साथ ही मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम (Crude Oil Prices) 100 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गए हैं. इसके बावजूद घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार स्थिर हैं. भारतीय तेल विपणन कंपनियों ने आज (बुधवार), 23 फरवरी को भी पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी नहीं की है.

कच्चे तेल एवं गैस के प्रमुख उत्पादक देश रूस के यूक्रेन विवाद में उलझने से आपूर्ति बाधित होने की आशंका की चलते अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्रेंट क्रूड का भाव 99.38 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है, लेकिन भारत में पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई फेरबदल नहीं हुआ है. एक्सपर्ट्स के अनुसार, भारतीय बाजार में पेट्रोल-डीजल के भाव में स्थिरता अब ज्यादा दिन तक रहने वाली नहीं है. उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों (Assembly Election 2022) के बाद देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत (Petrol-Diesel Rates) में भारी उछाल आ सकता है.

संभावना जताई जा रही है कि उत्तर प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव खत्म होने के साथ ही पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel Prices) में तेजी से बढ़ोतरी हो सकती है. ऐसे में 10 मार्च के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भारी बढ़ोतरी होने का अनुमान है.

भारतीय पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, आज 23 फरवरी (बुधवार) को देश की राजधानी दिल्ली में इंडियन ऑयल (Indian Oil) के पंप पर पेट्रोल का रेट (Petrol Price) 95.41 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल का भाव (Diesel Price) 86.67 रुपये प्रति लीटर पर टिका है. बता दें कि राज्य स्तर पर वाहन ईंधन पर लगने वाले वैट (VAT) की अलग-अलग दरों की वजह से विभिन्न शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें (Petrol-Diesel Price) अलग-अलग होती हैं.

प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल का भाव

शहर का नाम पेट्रोल डीजल
दिल्ली 95.41 86.67
मुंबई 109.98 94.14
कोलकाता 104.67 89.79
चेन्नई 101.40 91.43

राष्ट्रीय स्तर पर दिवाली से स्थिर पेट्रोल-डीजल का भाव
घरेलू बाजार में पिछले साल दिवाली के समय यानी नवंबर 2021 से पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतों में कटौती हुई थी. उसके बाद से कच्चा तेल काफी महंगा हो चुका है, लेकिन देश में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं. बता दें कि अक्टूबर, 2021 के अंतिम सप्ताह में ब्रेंट क्रूड के भाव 86 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर होने के समय दिल्ली में पेट्रोल 110 रुपये और डीजल 98 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा था. हालांकि, नवंबर की शुरुआत में उत्पाद शुल्क में कटौती और राज्य सरकार के स्तर पर वैट में राहत देने के बाद पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर के भाव पर टिका हुआ है.

Source link

Related posts

अब जीई रोड में जल-जमाव की समस्या से मिलेगी निजात

ahamawaznews

रायपुर में कुत्ता खरीदने के लिए मां की हत्या, 200 रुपए न देने पर हथौड़े से किया हमला

ahamawaznews

विशेष अभियान के तहत रायपुर पुलिस ने 243 बदमाशों को भेजा जेल

ahamawaznews

Leave a Comment