WhatsApp Group
Join Now
कोंडागांव में शनिवार रात एक ट्रैक्टर शोरूम में अचानक भीषण आग लग गई। इस दौरान शोरूम में खड़े कई ट्रैक्टर आग की चपेट में आ गए और जलकर राख हो गए। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
घटना से शोरूम पूरी तरह जलकर राख हो गया और करोड़ों के नुकसान की आशंका है। पूरी घटना रायपुर नाका के पास हुई।
कोंडागांव। महिंद्रा ट्रैक्टर शोरूम में भीषण आग लगने से कई ट्रैक्टर जलकर राख हो गए। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि शोरूम को भारी नुकसान पहुंचा है। इस बीच स्थानीय प्रशासन और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी।
फिलहाल घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। लेकिन इस घटना में करोड़ों की संपत्ति के नुकसान की आशंका है।