February 10, 2025
खबरे अन्य जिले से

बॉडी-एक्टिंग-डांसिंग के कंपलीट पैकेज ऋतिक हैं करोड़ों के मालिक, लग्जरी गाड़ियों का रखते हैं शौक | Read Birthday Boy Hrithik Roshan Net Worth, New Home, Car, Salary, Assets

WhatsApp Group Join Now
ऋतिक रोशन की कुल संपत्ति 2745 करोड़ रुपये

Caknowledge.com के मुताबिक ऋतिक रोशन की कुल संपत्ति 2745 करोड़ रुपये ($370 मिलियन) है। उनकी मंथली इनकम 20 Crore के पास है। इसके अलावा ऋतिक ने मुंबई के जुहू-वर्सोवा लिंक रोड पर दो आलीशान अपार्टमेंट खरीदे हैं। जिनकी कीमत 97.50 करोड़ रुपये के आस-पास है। ये दोनों अपार्टमेंट 38,000 वर्ग फुट में फैले हुए हैं।

 लग्जरी गाड़ियों का शौक

लग्जरी गाड़ियों का शौक

इसके अलावा ऋतिक को लग्जरी गाड़ियों का भी शौक है। उनके पास फेरारी, वॉल्वो, ऑडी और मर्सेडीज की ब्रांडेड गाड़ियां हैं। एक्टिंग के अलावा ऋतिक रोशन बहुत सारी नामी-गिरामी कंपनियों के ब्रांड एंबेसडर हैं। जिनमें सबसे ज्यादा बिकने वाले परफ्यूम ‘विद लव फ्रॉम ऋतिक’ भी शामिल हैं। उन्होंने अपनी क्लोदिंग लाइन भी लॉन्च की है।

परिवार के पास 5000 करोड़ की संपत्ति

परिवार के पास 5000 करोड़ की संपत्ति

ये तो ऋतिक का हिसाब-किताब है। वो एक रईस पिता के बेटे हैं। उनकी पैतृक संपत्तियों को मिलाकर बात की जाए तो उनके पास 5000 करोड़ की संपत्ति है। उनके परिवार के पास दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर में कई आलीशान अपार्टमेंट और बंगले हैं। मुंबई के जिस घर में वो अपने मम्मी-पापा संग रहते हैं उसकी बाजार कीमत 84 करोड़ रुपये है।

सेक्सी मैन हैं ऋतिक रोशन

सेक्सी मैन हैं ऋतिक रोशन

बीते दो दशकों में ऋतिक के कभी खुशी कभी गम’, ‘कोई मिल गया’, ‘कृष’, ‘गुजारिश’, ‘काबिल’, ‘बैंग-बैंग’, ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा,’ ‘सुपर 30’ और ‘वॉर’ जैसी फिल्में कर चुके हैं। अब तक वो छह फिल्मफेयर पुरस्कार जीते हैं और उन्हें भारत में सबसे आकर्षक पुरुष हस्तियों में शामिल किया जा चुका है।

मैडम तुसाद वैक्स संग्रहालय

20 जनवरी 2011 को लंदन के मैडम तुसाद वैक्स संग्रहालय में उनका एक मोम का पुतला स्थापित किया गया था। ऋतिक रोशन को दुनिया के सबसे सेक्सी अभिनेताओं में शुमार किया जाता है। कई मैगजीन ने उन्हें टॉप-10 और टॉप-20 सबसे सेक्सी पुरुषों की लिस्ट में जगह दी हैं।

Source link

Related posts

डिवाइडर से टकराई ट्रक में लगी आग, चालक-परिचालक ने कूदकर बचाई जान

ahamawaznews

मिक्सर मशीन वाहन ने 9वीं की छात्रा को कुचला, मौके पर ही मौत : गुस्साए लोगों ने रायपुर-दुर्ग नेशनल हाईवे जाम किया; 40 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग

ahamawaznews

अब समर्थन मूल्य पर दाल खरीदेगी भूपेश सरकार, अरहर, उड़द और मूंग के मिलेंगे इतने दाम

ahamawaznews

Leave a Comment