February 10, 2025
रायपुर

हाइवा ने पहले पुलिस की जिप्सी को मारी टक्कर, फिर अनियंत्रित होकर पलट गई गाड़ी, तीन जवानों की मौके पर ही मौत

WhatsApp Group Join Now

पटना के दानापुर क्षेत्र में आज तड़के एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहाँ एक बेकाबू हाइवा टक्कर के बाद पुलिस की जिप्सी पर पलट गया। हादसे में तीन पुलिसकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दो अन्य पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।

मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार हाइवा ने पुलिस की जिप्सी को पीछे से टक्कर मारी। इसके बाद वह जीप पर पलट गया। हाइवा की चपेट में आने से जिप्सी में सवार पांच पुलिसकर्मी उसमें दब गए। इनमें से तीन की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पुलिस की जिप्सी में आग भी लग गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे दमकल वाहनों ने आग बुझाई।

बताया गया है कि जिप्सी पटना के गर्दनीबाग पुलिस थाने की थी। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन के नीचे फंसे जवानों को निकाला। गंभीर हालत में दो जवानों को अस्पताल ले जाया गया। तीन पुलिसकर्मियों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मौके पर वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंचे। घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं।

Source link

Related posts

मुख्यमंत्री बघेल ने डॉ. शिवकुमार डहरिया को दीं जन्मदिन की बधाई

ahamawaznews

अब घर का पूरा पता दिये बिना नहीं होगी कोरोना की जांच

ahamawaznews

डायल 112 में अनावश्यक कॉल करने वाला पकड़ाया

ahamawaznews

Leave a Comment