राजधानी रायपुर में मंगलवार दोपहर 3.20 बजे एक तेज रफ्तार आल्टो कार ने एक आटो सवारों और राह चलती महिला को घायल कर दिया।महिला को सिर पर गंभीर चोट आई है।
यह हादसा भगतसिंह चौक पर हुआ। घटना में तेज रफ्तार कार ने पहले एक ऑटो को ठोकर मारी फिर ऑटो पलट गई। इसमें आटो चालक, और सवार युवक युवती को कोई चोट नहीं आई लेकिन वहां से पैदल जा रही एक महिला दब गई।इस महिला के सिर और नाक फट गया। 20 मिनट तक ना पुलिस पहुंची ना ही ही एंबुलेंस।
तो वहां चौक पर खड़े युवकों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। तेज रफ्तार कार कोई महिला चला रही थी। पकड़े जाने के भय से कार सवार महिला तेजी से फरार हो गई। आटो चालक ने बताया कि कार की रफ्तार बहुत तेज थी।
उसकी ठोकर से मेरा आटो पलट गयी। इससे मैं और दो सवार युवक युवती गिर पड़े । और फिर राह चलती महिला को घायल कर फरार हो गई। कार चालक की लापरवाही पूर्ण ड्राइविंग को देख चौक पर खड़े एक युवक ने अपनी बाइक से उसका पीछा किया।
युवक ने नगर घड़ी चौक तक पीछा किया। और कार का नंबर CG 04 ME 2063 नोट किया।
उधर पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के जरिए कार चालक की शिनाख्त कर रही है।