January 22, 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

पॉलीथिन व्यापारी को कार्रवाई का डर दिखाकर स्वास्थ्य अधिकारी ने 10 हजार मांगी रिश्वत, सफाई प्रभारी को लेने भेजा, घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा

WhatsApp Group Join Now

भोपाल – लोकायुक्त टीम ने नगर निगम जोन-4 के सफाई अधिकारी को 10 हजार रुपए घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। वह भोपाल नगर निगम के सहायक स्वास्थ्य अधिकारी के आदेश पर पॉलीथिन व्यापारी से रिश्वत लेने पहुंचा था। पुलिस ने सहायक स्वास्थ्य अधिकारी को भी आरोपी बनाया है। जांच एजेंसी ने आय से अधिक संपत्ति होने के संदेह में स्वास्थ्य अधिकारी के घर पर भी रेड मारी। हालांकि, रेड की भनक लगते ही उसने दस्तावेज, संपत्ति छिपा दी। जांच एजेंसी उसकी तलाश में जुटी है।

लोकायुक्त एसपी मनु व्यास ने बताया कि लालघाटी निवासी पंकज खूबचंदानी की सिंधी कालोनी में पॉलीथिन का व्यापार है। भोपाल नगर निगम – जोन-5 के सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अजय श्रवण पटेल खूबचंदानी को कार्रवाई का डर दिखाकर 10 हजार रुपए रिश्वत की मांग की। व्यापारी ने इसकी शिकायत लोकायुक्त से कर दी। लोकायुक्त की जांच में शिकायत सही पाई गई।

गुरुवार रात करीब 9 बजे अजय ने व्यापारी से रिश्वत लेने के लिए सफाई प्रभारी सतीश टांक को भेजा। सतीश ने व्यापारी को 10 हजार रुपए घूंस लेकर भोपाल रेलवे स्टेशन के पास बुलाया। व्यापारी ने जैसे ही सतीश को 10 हजार रुपए दिए। तभी जाल बिछाए बैठी लोकायुक्त की टीम ने उसे दबोच लिया। सतीश ने बताया कि रिश्वत अजय पटेल की है। इसके बाद टीम अजय के बी-65 सुखसागर कालोनी पहुंची। जहां, सर्चिंग की गई। हालांकि अजय तब तक फरार हो चुका था।

8 फरवरी को 5 हजार रुपए वापस किए
जानकारी के मुताबिक व्यापारी 5 हजार रुपए हर माह देने को तैयार था। 8 फरवरी को उसने सतीश को 5 हजार रुपए दिए भी, लेकिन अजय ने पैसा वापस लौटवा दिया। अजय का कहना था कि हर माह 10 हजार रुपए घूंस देना होगा। घूंस नहीं देने पर पॉलीथिन का व्यापार करना मुश्किल कर दूंगा। इससे घबराए व्यापारी ने लोकायुक्त से शिकायत कर दी। बताया गया कि दोनों कर्मचारियों की अवैध वसूली की वजह से पुराने शहर के कई व्यापारी परेशान हैं।

 

Source Link

Related posts

चोरी की गाड़ी खरीदने वाला निकला ऑनलाइन सट्टेबाज, गिरफ्तार

ahamawaznews

260 करोड़ रुपये की साइबर ठगी! दिल्ली-नोएडा के फर्जी कॉल सेंटरों से अमेरिका-कनाडा में लूट

ahamawaznews

RBI ने 2,000 रुपये के नोटों को बदलने, जमा करने की समयसीमा 7 अक्टूबर तक बढ़ाई

ahamawaznews

Leave a Comment