कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने भर्ती शुरू की है। इसके लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायपुर के दफ्तर जाकर इंटरव्यू में शामिल होना होगा।
अस्थाई पदों पर एपिडेमिक डिजीज एक्ट 1987 के तहत कोरोनावायरस नियंत्रण के लिए 6 महीने के लिए भर्ती की जा रही है। इसमें 202 मेडिकल और नॉन मेडिकल स्टाफ की भर्ती की जाएगी जो आने वाले दिनों में रायपुर और आसपास के इलाकों में कोविड-19 ड्यूटी में अपनी भूमिका निभाएंगे। राजधानी में सरकारी विभाग में कोरोनावायरस की वजह से नई भर्तियां की जा रही है।
यह भर्तियां अस्थाई तौर पर होंगी, मगर स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े बेरोजगार युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर साबित हो सकती है। रायपुर का स्वास्थ्य विभाग 202 पदों पर भर्ती कर रहा है ।
इसमें 9000 से लेकर 200000 तक की सैलरी वाली जॉब है। इसमें मेडिकल ऑफिसर, लैब टेक्नीशियन, डॉक्टर, सिक्योरिटी गार्ड, नर्सिंग स्टाफ, हॉस्पिटल मैनेजर, डेंटिस्ट, स्टोर इंचार्ज कम फार्मासिस्ट, हाउस-कीपिंग सुपरवाइजर, ऑक्सीजन टेक्नीशियन, टेलीफोन ऑपरेटर, जैसे पद शामिल है। एज कैटेगरी 18 से 64 साल तक रखी गई है।
इंटरव्यू में शामिल होने के लिए अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्र बायोडाटा साथ लेकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायपुर के घड़ी चौक स्थित दफ्तर जाना होगा। 10वीं पास से लेकर MBBS और MD की शिक्षा हासिल कर चुके कैंडिडेट इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।