WhatsApp Group
Join Now
हर साल की तरह इस साल भी हज़रत सैय्यद मूसा शहीद रह.अलैह, आरंग का उर्स पाक बड़े ही शानो शौकत के साथ तारीख – 28 अप्रैल 2024 दिन इतवार (रविवार) को मनाया जायेगा I
उर्स प्रोग्राम – 28 अप्रैल 2024 दिन इतवार (रविवार) बाद नमाज असर संदल व चादर शरीफ जामा मस्जिद के पास से निकलकर शहर का गस्त करता हुआ मजारे अक़दस पहुंचेगा, जहां चादर पेश की जाएगी
आम लंगर – बाद नमाज मगरिब, उलमा-ए-कराम की तकरीर, बाद नमाज ईशा
शमा महफिल – हिंदुस्तान के मशहूर महारूफ इंटरनेशनल कव्वाल अपना कलाम पेश करेंगे
कुल शरीफ की फातिहा – 29 अप्रैल 2024, दिन पीर (सोमवार) बाद नमाज़ फज्र
मिनजानिब – दरगाह कमेटी मुस्लिम जमात आरंग