छत्तीसगढ़ के निलंबित आईपीएस जीपी सिंह को लेकर रायपुर पहुंच गई है ईओडब्ल्यू की टीम। श्री सिंह को रायपुर में विशेष न्यायाधीश लीना अग्रवाल की कोर्ट में पेश किया है।
कोर्ट में जहां रायपुर पुलिस ने जीपी सिंह की 7 दिन की रिमांड मांगी है, वहीं जीपी सिंह ने कोर्ट में मामले को फैब्रिकेटेड बताते हुए जमानत मांगी। जीपी सिंह ने कोर्ट में दलील देते हुए कहा कि मामला फैब्रिकेटेड है। EOW द्वारा जो भी संपत्ति दिखाई जा रही है वह मेरे पूर्वजों की है।
इस पर कोर्ट ने कहा कि, अभी आप जमानत की बात मत कीजिये, रिमांड पर बात कीजिए। उल्लेखनीय है कि मंगलवार की शाम को ही नई दिल्ली में जीपी सिंह को ईओडब्ल्यू की टीम ने गिरफ्तार किया था। श्री सिंह के खिलाफ छत्तीसगढ़ में अवैध उगाही और आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामलों के तहत FIR दर्ज किया गया है।
विशेष न्यायाधीश लीना अग्रवाल ने ईओडब्ल्यू की सात दिन की रिमांड की मांग के खिलाफ सिर्फ दो दिन के लिए रिमांड दी है। उधर बीरगांव में मीडिया से बात करते हुए सीएम बघेल ने जीपी सिंह की गिरफ्तारी के सवाल पर कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है। इससे एक सन्देश गया है कि कोई भी अधिकारी कितना भी बड़ा हो, कानून से ऊपर नहीं है।