July 13, 2025
छत्तीसगढ़

जीपी सिंह कोर्ट में किये गए पेश, ईओडब्ल्यू ने मांगी 7 दिन की रिमांड

WhatsApp Group Join Now

छत्तीसगढ़ के निलंबित आईपीएस जीपी सिंह को लेकर रायपुर पहुंच गई है ईओडब्ल्यू की टीम। श्री सिंह को रायपुर में विशेष न्यायाधीश लीना अग्रवाल की कोर्ट में पेश किया है।

कोर्ट में जहां रायपुर पुलिस ने जीपी सिंह की 7 दिन की रिमांड मांगी है, वहीं जीपी सिंह ने कोर्ट में मामले को फैब्रिकेटेड बताते हुए जमानत मांगी। जीपी सिंह ने कोर्ट में दलील देते हुए कहा कि मामला फैब्रिकेटेड है। EOW द्वारा जो भी संपत्ति दिखाई जा रही है वह मेरे पूर्वजों की है।

इस पर कोर्ट ने कहा कि, अभी आप जमानत की बात मत कीजिये, रिमांड पर बात कीजिए। उल्लेखनीय है कि मंगलवार की शाम को ही नई दिल्ली में जीपी सिंह को ईओडब्ल्यू की टीम ने गिरफ्तार किया था। श्री सिंह के खिलाफ छत्तीसगढ़ में अवैध उगाही और आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामलों के तहत FIR दर्ज किया गया है।

विशेष न्यायाधीश लीना अग्रवाल ने ईओडब्ल्यू की सात दिन की रिमांड की मांग के खिलाफ सिर्फ दो दिन के लिए रिमांड दी है। उधर बीरगांव में मीडिया से बात करते हुए सीएम बघेल ने जीपी सिंह की गिरफ्तारी के सवाल पर कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है। इससे एक सन्देश गया है कि कोई भी अधिकारी कितना भी बड़ा हो, कानून से ऊपर नहीं है।

Source link

Related posts

शातिर गिरोह का पर्दाफ़ाश : ट्रेन से बच्चे का अपहरण करने वाले गिरफ्तार

ahamawaznews

मकान में फर्जी कॉल सेंटर : जामताड़ा गैंग के लड़के एजेंट बनकर करते थे खाता खाली, 5 अरेस्ट

ahamawaznews

सबसे बड़ा आत्मसमर्पण : छत्तीसगढ़ के 86 नक्सलियों ने तेलंगाना में किया आत्मसमर्पण

ahamawaznews

Leave a Comment