गणतंत्र दिवस के मौके पर छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण किया. इस अवसर पर सशस्त्र बल के जवानों ने राष्ट्रीय ध्वज एवं राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जगदलपुर के लालबाग मैदान में तिरंगा फहराया है. प्रदेश के विकास के लिए राज्य सरकार के किए जा रहे कार्यों, नीतियों, योजनाओं और उपलब्धियों पर केंद्रित जनता के नाम संदेश का वाचन भी किया है I
दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय में CG के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने ध्वजारोहण किया है. गरियाबंद में पुलिस परेड ग्राउंड में खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने ध्वजारोहण किया. उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के संदेश का वाचन भी किया. महासमुंद में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने मिनी स्टेडियम में आयोजित समारोह में तिरंगा फहराया. परेड की सलामी ली. गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने 19 शहीदों के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें शाल व श्रीफल देकर सम्मानित किया. बिलासपुर के पुलिस ग्राउंड में आयोजित 73वें गणतंत्र दिवस पर संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने ध्वजारोहण किया है I