February 12, 2025
रायपुर

सरकारी और प्राइवेट बैंको को लगा तगड़ा झटका, कल शेयर मार्केट में रहेगा भारी गिरावट,जाने उसके पीछे का कारण,पढ़े पूरी खबर…

WhatsApp Group Join Now

IMF के अनुमान के बाद शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 220 अंक नीचे - indian stock market sensex and nifty fall down tuesday 21st january 2020

नेशनल डेस्क । सीबीआई (CBI) ने देश के सबसे बड़े बैंक धोखाधड़ी केस (Bank Fraud Case) में एबीजी शिपयार्ड लिमिटेड (ABG Shipyard Company) और उसके तत्कालीन अध्यक्ष-एमडी समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया। इन पर SBI की अगुवाई वाले बैंकों के एक संघ से 22,842 करोड़ रुपये से ज्यादा की धोखाधड़ी का आरोप है। कंपनी ने SBI से 2,925 करोड़ रुपये का कर्ज लिया, लेकिन चुकाया नहीं। उन्होंने कई और बैंकों से भी कर्ज लिया और कभी भुगतान नहीं किया।

गौरतलब है कि एबीजी शिपयार्ड और उनके निदेशकों पर कथित तौर पर 28 बैंकों से 22,842 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में शनिवार को एफआईआर दर्ज की गई है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सीबीआई ने एबीजी शिपयार्ड के निदेशक ऋषि अग्रवाल और संथानम मुथुस्वामी को आरोपी के रूप में नामजद करते हुए केस दर्ज किया है। कंपनी ने अपने निदेशकों के माध्यम से एसबीआई से 2,925 करोड़ रुपये का कर्ज लिया, लेकिन चुकाया नहीं। उन्होंने कई और बैंकों से भी कर्ज लिया और कभी भुगतान नहीं किया। उन्होंने शुरू में एसबीआई से कर्ज लिया और उनका विश्वास जीत लिया। बाद में वे बैंकों के एक संघ से ऋण लेने में सक्षम हुए।

एफआईआर के मुताबिक घोटाले का समय अप्रैल 2012 से जुलाई 2017 तक बताया गया है। यह सीबीआई द्वारा दर्ज सबसे बड़ा बैंक धोखाधड़ी का मामला है। एसबीआई के डीजीएम ने गुजरात की कई कंपनियों पर 22842 करोड़ के फ्रॉड का आरोप लगाया है। सीबीआई की एफआईआर के मुताबिक फ्रॉड करने वाली दो कंपनियां मुख्य हैं। इनके नाम एबीजी शिपयार्ड और एबीजी इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड हैं। यह दोनों कंपनियां एक ही ग्रुप की हैं।

Source link

Related posts

एक्टर सोनू सूद ‘सुनो रायपुर’ अभियान से जुड़े, वीडियो संदेश जारी कर की इस अभियान तारीफ की

ahamawaznews

रायपुर के 2 लाख से अधिक घरों में 6 और 7 मार्च को नहीं आएगा पानी

ahamawaznews

रूस के आगे घुटने टेक सकता है यूक्रेन, अगले 96 घंटों में राजधानी कीव पर हो सकता है का कब्जा, एक हफ्ते में गिर सकती है सरकार

ahamawaznews

Leave a Comment